लॉर्ड्स में भारत की जीत से इंग्लैंड को लगा था बड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज ने किया खुलासा

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five - Source: Getty
भारत ने लॉर्ड्स में जबरदस्त जीत दर्ज की थी

Stuart Broad talks about Team India's win at Lord's in 2021: भारतीय टीम ने साल 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था और उस दौरान जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी। उस दौरे पर टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड को हराकर एक ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब भारत की उस जीत को लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बड़ा खुलासा किया है और बताया कि मुकाबले में हार के कारण टीम को बड़ा झटका लगा था। हालांकि, ब्रॉड उस मैच का हिस्सा नहीं थे।

Ad

मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन के बड़े अंतर से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 364 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए और 27 रन की बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया 298/8 का स्कोर बनाया और 272 का लक्ष्य देकर इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 पर समेट दी। भारत की दूसरी पारी में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें मोहम्मद शमी का नाबाद अर्धशतक और जसप्रीत बुमराह के नाबाद 34 रन भी शामिल थे। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके थे।

तीन साल पहले लॉर्ड्स में मिली भारत की जीत को स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया याद

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम इंडिया की जीत को याद करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा,

"इस बात को कम मत समझो कि जब भारत ने लॉर्ड्स (2021 में) में जीत हासिल की और सीरीज ड्रॉ की तो इंग्लैंड को कितना झटका लगा। यह एक आक्रामक टेस्ट मैच था, मोहम्मद सिराज ने अंतिम दिन एक सूखी पिच पर मूवमेंट हासिल की और शानदार गेंदबाजी की। यह देखने के लिए एक अद्भुत और भावनात्मक टेस्ट मैच था। मुझे पता है कि इस हार का इंग्लैंड को काफी मलाल हुआ था।"

बता दें कि इस मैच में जीत के बाद इंग्लैंड ने वापसी की थी और भारत को हराया था। हालांकि, सीरीज का पांचवां मैच कोरोना के खतरे के कारण स्थगित कर दिया गया था। उस समय टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त ले रखी थी। वहीं साल 2022 में सीरीज का एकमात्र मैच खेला गया तो इंग्लैंड ने जीत दर्ज की और टीम इंडिया सीरीज जीत से चूक गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications