स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर के बारे में दिया बड़ा बयान

एशेज सीरीज में स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को खूब परेशान किया था
एशेज सीरीज में स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को खूब परेशान किया था

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के अनुभवी तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का ध्‍यान इस साल एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ चैलेंज पर लगा है। हालांकि, 2019 एशेज सीरीज में वॉर्नर पर बढ़त कायम रखने वाले ब्रॉड को पता है कि ऑस्‍ट्रेलिया में उनके खिलाफ चुनौती होगी।

Ad

ब्रॉड और आर्चर ने इंग्‍लैंड में दो साल पहले वॉर्नर को खूब दबाव में ला दिया था। दोनों ने मिलकर 10 बार वॉर्न को आउट किया था। ब्रॉड ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को सात मर्तबा आउट किया था।

हालांकि, स्‍टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि इस साल डेविड वॉर्नर के खिलाफ उन्‍हें ताजा योजना के साथ आना पड़ेगा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद ज्‍यादा सहायता नहीं पहुंचाती।

ब्रॉड ने फोक्‍स क्रिकेट से बातचीत में कहा, 'मैं डेविड वॉर्नर को गेंदबाजी करने की चुनौती पर ध्‍यान दे रहा हूं। इंग्‍लैंड में ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने से बहुत अलग है ऑस्‍ट्रेलिया में कूकाबूरा से गेंदबाजी करना। 2019 में मुझे इस बात से खुशी मिली थी कि मैंने सीरीज से पहले काफी शोध किया था। वो ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍हें देखकर मुझे लगता है कि मैंने कुछ सही नहीं किया और वो ऐसे हैं, जिसके बारे में हमारी टीम काफी चिंतित रहती है क्‍योंकि वो आपसे मैच को दूर ले जा सकते हैं।'

ब्रॉड का पिछले दो ऑस्‍ट्रेलियाई दौरों पर बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के खिलाफ औसत प्रभावी नहीं रहा है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के लिए 34.78 की औसत के बजाय बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के लिए उनकी औसत 33.86 है। इसके बावजूद वह महान तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन के साथ नई गेंद की जिम्‍मेदारी संभाले हुए नजर आ सकते हैं।

इस बार वॉर्नर को परेशान करना मुश्किल होगा: ब्रॉड

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने खुलासा किया कि 2019 एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड की टीम स्‍पष्‍ट योजना के साथ आई थी। तब पिच भी उनके पक्ष में थी। हालांकि, 35 साल के ब्रॉड जानते हैं कि घर में वॉर्नर खतरनाक होंगे और उन्‍हें रोकना मुश्किल होगा।

ब्रॉड ने कहा, 'हम इस योजना के साथ आए थे कि फुल लेंथ की गेंदें डालना है। अगर आप शॉट खेलने से चूके तो गेंद स्‍टंप पर जाकर लगेगी। अगर आपने ऑफ स्‍टंप पर गेंद डाली तो चौका लगना तय है। मुझे विश्‍वास है कि इस बार वॉर्नर एशेज सीरीज में काफी ध्‍यान लगाकर खेलेंगे और उन्‍हें फुल लेंथ की गेंद डालना मुश्किल होगा क्‍योंकि वह घर में खेलेंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications