क्रिकेट के मैदान में गेंद और बल्ले के बीच मुक़ाबले के अलावा कई मजेदार घटनाएं भी देखने को मिलती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच के दौरान देखने को मिला है, जिसका वीडियो देखकर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) भी खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे।दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 T20 मैचौं की सीरीज खेली गई। इस सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। इस मैच में इंग्लैंड की पारी की आखिरी गेंद पर एक मजेदार वाकया हुआ। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक शॉट खेला। उन्हें लगा कि गेंद बाउंड्री के पार हो जाएगी और इसलिए उन्होंने रन नहीं लिया।गेंद बाउंड्री तक जाती उससे पहले ही फील्डर ने गेंद रोक ली। यह देखकर बेन स्टोक्स जल्दी से रन लेने के लिए भागे। उन्होंने जैसे-तैसे एक रन पूरा किया लेकिन दूसरे रन के लिए नहीं जा सके क्योंकि वह गिर गए थे। इस वाकये पर कमेंटेटर्स भी मजे लेते हुए नजर आए।वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी बेन स्टोक्स के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और बेन स्टोक्स के मज़े लिए हैं।उन्होंने कहा कि वह वीडियो को देखने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।ब्रॉड ने द क्रिकेटर नाम अकाउंट के माध्यम से शेयर गई क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,इसे बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहा हूं।Stuart Broad@StuartBroad8Can’t stop watching this twitter.com/thecricketerma…The Cricketer@TheCricketerMagTremendously village #AUSvENG 300787Tremendously village 😂#AUSvENG https://t.co/lrg6y1zYv8Can’t stop watching this 😂 twitter.com/thecricketerma…उन्होंने एक हंसने वाली इमोजी भी बनाई। वहीं, इस मैच में स्टोक्स ने 10 गेंदों पर नाबाद 17 रनों की पारी खेली। हालांकि बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो सका और इंग्लैंड ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से जरूर अहम योगदान दिया। अब यह दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप में खेलता हुआ नजर आएगा।