Suniel Shetty Reveals KL Rahul-Athiya Shetty Child Birth Month: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। कपल के साथ-साथ फैंस भी इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कपल ने आठ नवंबर 2024 को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को भरपूर एंजॉय कर रही हैं। अथिया ने अपने बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।इसी बीच, अथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने आने वाले पोते/पोती के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बच्चे के जन्म का महीना भी बताया है। सुनील ने बताया कि इस वक्त खाने की मेज पर किसी की बात होती है, तो वह मेरे आने वाले ग्रैंड चाइल्ड की होती है, उसके अलावा कोई बातचीत होती ही नहीं है। आपको बताते हैं कि किस महीने अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर नन्हा मेहमान आने वाला है।केएल राहुल के ससुर ने किया बच्चे के जन्म का खुलासाबॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुनील शेट्टी हाल ही में चंदा कोचर के पॉडकास्ट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई बातें बताई। उसी दौरान उनसे उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी के बारे में पूछा गया। उन्होंने पॉडकास्ट में अथिया की प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए बताया कि वे किस महीने में नाना बनने वाले हैं। सुनील शेट्टी ने बताया, "हम बस अप्रैल में (ग्रैंडचाइल्ड से मिलने) का इंतजार कर रहे हैं।" एक्टर के इस बयान से यह तो साफ है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल अप्रैल 2025 में ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि, सुनील शेट्टी ने डिलीवरी डेट रिवील नहीं की है। View this post on Instagram Instagram Postचंदा कोचर के साथ बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी अप्रैल 2025 में अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। अगर अप्रैल में अथिया मां बनती हैं तो फिर केएल राहुल आईपीएल 2025 में कुछ मैच मिस भी कर सकते हैं। हालांकि, यह उनका फैसला होगा कि वह मैच मिस करते हैं या नहीं।