पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र, बताया कैसे मिलेगी जीत 

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty)

Sunil Gavaskar suggest to play extra spinner: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को महामुकाबला होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट की सबसे बड़ी जंग भारत और पाकिस्तान की होने जा रही है। ग्रुप-ए के इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 23 फरवरी रविवार को दुबई में होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया अपने पहले मैच की जीत के आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।

Ad

टीम इंडिया को महामुकाबले के लिए सुनील गावस्कर का खास मंत्र

भारतीय क्रिकेट टीम इस हाई वॉल्टेज मैच में दम भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी को फेवरेट माना जा रहा है। लेकिन इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर से एक खास मंत्र मिला है। गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया को एक अतिरिक्त स्पिनर को उतारने की सलाह दी है।

Ad

भारत के महान बल्लेबाजों में से एक रहे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए रणनीति में बदलाव करने को कहा है। इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट को अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को खिलाने की जरूरत है। उनका मानना है कि रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ ही वरुण चक्रवर्ती को भी इस मैच में शामिल करना चाहिए।

सुनील गावस्कर की सलाह, पाकिस्तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती को भी करें शामिल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच की तरफ इशारा करते हुए सुनील गावस्कर ने बताया कि उस मैच में दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उनका कहना है कि स्पिनर्स ने जिस तरह से बल्लेबाजों पर कंट्रोल किया, उसी वजह से तेज गेंदबाजों को विकेट मिले। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में उन्होंने भारतीय टीम को 3 स्पिनर के साथ वरुण चक्रवर्ती के रूप में चौथे स्पिन गेंदबाज को शामिल करने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया को वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी पलों में चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल को बाहर कर शामिल किया। वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू का भी मौका मिल गया है। ये मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहा है, जहां वो लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications