Champions Trophy के लिए पूर्व क्रिकेटर्स ने भारतीय टीम का किया चयन, संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को दी जगह

International Series 1st T20: South Africa v India - Source: Getty
संजू सैमसन का चयन सुनील गावस्कर ने किया है

Sunil Gavaskar And Irfan Pathan Picks Indian Team For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक 6 देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। केवल भारत और पाकिस्तान ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अपने स्क्वाड का चयन अभी तक नहीं किया है। भारतीय टीम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि किसका चयन हो सकता है और किसका नहीं होगा। इसी बीच दो पूर्व क्रिकेटरों इरफान पठान और सुनील गावस्कर ने भारत की टीम का चयन किया है जिसमें संजू सैमसन समेत कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Ad

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर मैं वहां बैठा होता तो यही कहता कि हालिया प्रदर्शन किसका अच्छा रहा है। केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था और इसके अलावा श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन जिस तरह का रहा था, उन्हें भी उस सपोर्ट की जरूरत है। पिछले कुछ महीने में उन्हें वो सपोर्ट नहीं मिला है। मैं इन खिलाड़ियों को जरूर चैंपियंस ट्रॉफी में बैक करुंगा। नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर, नंबर 5 पर केएल राहुल और नंबर 6 पर ऋषभ पंत होंगे। इसके अलावा संजू सैमसन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से उन्हें भी टीम में होना चाहिए।
Ad

इसके बाद इरफान पठान ने भी टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भी स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

नितीश रेड्डी ने जिस तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में किया, उसे देखते हुए उनकी भी जगह बन सकती है। मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा होने चाहिए, भले ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले। हमें यह देखना होगा कि बुमराह को लेकर आगे क्या फैसला लिया जाता है। हम यही उम्मीद करते हैं कि उनकी इंजरी ज्यादा गहरी ना हो।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुनील गावस्कर और इरफान पठान की भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications