Sunil Gavaskar and Anil Kumble BCCI pension: दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में आज भी खूब चर्चा होती है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जहां कुछ क्रिकेटर्स ने कमेंट्री की तरफ रुख किया तो कई क्रिकेटर्स ने अपनी अकादमी की शुरुआत की। संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेटर्स की कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ा। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से हर महीने रिटायर्ड खिलाड़ियों को पेंशन के रुप में हजारों रुपये मिलते हैं। इसी कड़ी में हम आपको दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले के बारे बताएंगे, करोंड़ों की नेटवर्थ होने के बाद दोनों क्रिकेटर्स को बीसीसीआई से हर महीने कितनी रकम मिलती है।सुनील गावस्कर को BCCI से मिलती है इतनी रकम सुनील गावस्कर की गिनती भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में की जाती है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दिग्गज क्रिकेटर को बीसीसीआई से हर महीने हजारों रुपये पेंशन के रुप में मिलते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गावस्कर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर महीने पेंशन के तौर पर 70,000 रुपये देता है। गावस्कर अपने समय के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये दिग्गज कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आता है। कमेंट्री के जरिए भी वे अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। View this post on Instagram Instagram Postअनिल कुंबले और सुनील गावस्कर की पेंशन में 40,000 का अंतर पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले की नेटवर्थ की बात करें वह लगभग 80 करोड़ रुपये के आसपास है। उनकी कमाई का एक जरिया एंडोर्समेंट, बिजनेस भी है। इसी के साथ उनकी बीसीसीआई पेंशन की बात करें तो उन्हें हर महीने बीसीसीआई से 30,000 हजार रुपये मिलते हैं। उनके पास बेंगलुरु में एक आलीशान घर है और देशभर में कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के तरफ अपनी रुचि के चलते उन्होंने “जंबो फंड" की स्थापना की, जो वन्यजीव संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठनों और व्यक्तियों की मदद करता है।