IPL 2025 Mega Auction: ईशान किशन पर दिल्ली कैपिटल्स लुटाएगी जमकर पैसा, दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

Sunil Gavaskar believes Delhi Capitals will try hard to buy Ishan Kishan: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के द्वारा रिलीज किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी नजर आएंगे। माना जा रहा है कि कई फ्रेंचाइजी इस युवा खिलाड़ी पर दांव लगाना चाहेंगी, क्योंकि वह टॉप ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर की भी प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स ईशान को खरीदने के लिए काफी जोर लगा सकती है और इसके लिए बड़ी रकम भी खर्च करने से पीछे नहीं हटेगी।

Ad

ईशान किशन का मुंबई इंडियंस से पुराना नाता रहा है। वह पिछले कई सीजन से एमआई के साथ जुड़े हुए थे। हालांकि, इस बार फ्रेंचाइजी ने तिलक वर्मा को तरजीह दी और ईशान को रिलीज कर दिया। ईशान को 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले भी रिलीज किया गया था लेकिन तब मुंबई ने उन्हें 15.25 करोड़ की बड़ी कीमत में वापस खरीद लिया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है लेकिन शायद अन्य टीमें मुंबई का काम खराब कर सकती हैं।

ईशान किशन की होगी दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री?

स्टार स्पोर्ट्स के खास शो 'गेम प्लान' पर सुनील गावस्कर ने उन विकेटकीपर के बारे में बात की, जो मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत पा सकते हैं। उन्होंने ईशान किशन का जिक्र किया और कहा कि दिल्ली कैपिटल्स उनके लिए बड़ी रकम खर्च कर सकती है। इसके पीछे की वजह बताते हुए, गावस्कर ने कहा:

"मुझे लगता है कि दिल्ली ईशान किशन को पाने की बहुत कोशिश करेगी। वे ईशान किशन के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए तैयार हो सकते हैं क्योंकि हमने देखा है कि ईशान किशन जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं। दिल्ली ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया है, ऐसे में उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज की भी तलाश होगी। पंजाब को नीलामी में जाने पर संभवतः अब तक का सबसे बड़ा पर्स मिला है। इसलिए ईशान किशन के लिए भी पंजाब भी दांव लगाएगी।"

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है और विकेटकीपर के रूप में अनकैप्ड अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है। हालांकि, उनके एक और विकल्प की तलाश होगी। ऐसे में किशन उनके लिए अच्छा दांव साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications