'ओम शांति ओम' गाने पर जमकर थिरके सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर ने भी बांधा समा; देखें वीडियो

सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर (Photo Credit_X/@MumbaiCricAssoc)
सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर (Photo Credit_X/@MumbaiCricAssoc)

Wankhede Stadium 50th Anniversary: भारतीय क्रिकेट गलियारों में सबसे ऐतिहासिक और यादगार क्रिकेट स्टेडियम में से एक मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को एक जबरदस्त और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बहुत भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स ने शिरकत की।

Ad

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में सचिन-गावस्कर ने बांधा समा

मुंबई से नाता रखने वाले एक से एक दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रवि शास्त्री जैसे बड़े नामों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर महफिल लूट ली। 19 जनवरी, रविवार की रात को हुए इस भव्य कार्यक्रम में संगीत के सूरमाओं ने भी बहुत ही खास परफॉरमेंस दी।

Ad

वानखेड़े स्टेडियम के लिए आयोजित किए गए इस खास कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर और सिंगर शेखर रवजियानी ने ओम शांति ओम गाने पर जबरदस्त परफॉरमेंस दी। इस गाने पर क्रिकेट के महान सितारे सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील गावस्कर तक थिरकने पर मजबूर हो गए और इस गाने पर समां बांध दिया। म्यूजिक कंमोजर शेखर रवजियानी ने स्टेज पर आकर अपने खुद के गाने ओम शांति ओम पर जबरदस्त परफॉरमेंस दी। इस दौरान सुनील गावस्कर ने शेखर के साथ जमकर अपना डांस दिखाया। तो साथ ही सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी आवाज में ओम शांति ओम लिरिक्स को गाया।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 19 जनवरी को हुआ रंगारंग कार्यक्रम

आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर ये खास कार्यक्रम एमसीए द्वारा आयोजित किया गया। इस स्टेडियम का निर्माण 1974 में शुरू हुआ और ये सिर्फ 13 महीनो में पूरा किया गया। मुंबई के इस स्टेडियम का काम मशहूर राजनेता और मुंबई क्रिकेट के पूर्व प्रशासक रहे एस के वानखेड़े की देखरेख में शुरू हुआ था। इसी वजह से इस स्टेडियम का नाम उनके नाम पर पड़ा। इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच 1975 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया।

इस मैदान पर कई ऐतिहासिक मैच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के 2011 के वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी रहा है। भारत ने इस फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications