मोहम्मद सिराज की दिग्गज ने की जमकर तारीफ, बताई उनकी खासियत 

New Zealand v India T20I Media Opportunity
मोहम्मद सिराज - भारतीय क्रिकेट टीम (इमेज - गेट्टी)

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavskar) ने कहा कि न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2023) के खिलाफ पहले वनडे मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने काफी शानदार गेंदबाजी की। भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया।

Ad

18 जनवरी, 2023 को हुआ यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था, जो मोहम्मद सिराज का घरेलू मैदान है। सिराज अपने डेब्यू के बाद से पहली बार अपने घरेलू मैदान में कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे। ऐसे में उनका पूरा परिवार, उनके दोस्त और मौजूद घरेलू दर्शक अपने लोकल बॉय का पूरा समर्थन कर रहे थे। सिराज ने भी उन्हें निराश नहीं किया और एक रोमांचक मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को मैच जीतने में मदद की।

उनके इस प्रदर्शन से सुनील गावस्कार भी काफी प्रभावित हुए। इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा,

उनके लिए एक शब्द है, आउटस्टैंडिंग (बहुत ही अच्छा) क्योंकि नई गेंद के साथ वह बहुत शानदार और खतरनाक गेंदबादी करते हैं। सिराज नई गेंद से काफी चतुराई भरी गेंदबाजी करते हैं। देखिये किस तरह उन्होंने अपने बाउंसर्स को बाएं हाथ के बल्लेबाज के ऑफ स्टंप के बाहर शेप किए। इसलिए बल्लेबाज को इसे मिड-विकेट क्षेत्र की ओर हिट करने की कोशिश करनी पड़ी, इसे नियंत्रित करने में सक्षम नहीं था और आपको इससे कुछ विकेट मिले।

टेस्ट और वनडे में अपनी जगह की पक्की

सिराज ने 2017 में टी20 मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। हालांकि, उन्होंने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 8 टी20 मैच ही खेले हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे में उन्होंने अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है। गावस्कर ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी तकनीक के बारे में बात करते हुए कहा,

उनके पास वॉबल सीम बॉल है, जिससे वो सीम पर गेंद को लहराते हैं। क्योंकि उन्हें समझ आ गया है कि वो साधारण इन-स्विंग गेंद नहीं कर सकते क्योंकि अगर वह अपनी कलाईयों की पोजीशन को बदलेंगे तो उनके आउटस्विंगर में थोड़ी दिक्कत होने लगेगी। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने दिखाया है कि वह टॉप में आपको विकेट लेकर दे सकते हैं, वह बीच में भी विकेट ले सकते हैं और खाली ओवर्स भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा अंत में भी वह आकर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। इस लिहाज से वह शानदार हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications