सुनील गावस्कर को मिलेगा बड़ा सम्मान, वानखेड़े स्टेडियम के दरवाजे पर होगा ‘लिटिल मास्टर’ का जलवा 

Neeraj
Afghanistan v India: Super Eight - ICC Men
सुनील गावस्कर भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं

MCA Big Announcement For Sunil Gavaskar: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने गुरुवार को घोषणा की कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और वरिष्ठ प्रशासक शरद पवार की आदमकद प्रतिमाएं वानखेडे स्टेडियम में बन रहे 'MCA शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम' के प्रवेश द्वार पर स्थापित की जाएंगी।

Ad

यह म्यूजियम अगस्त में उद्घाटन के लिए तैयार होगा। इसका उद्देश्य मुंबई की समृद्ध क्रिकेट विरासत को सम्मानित करना है। यह उन व्यक्तित्वों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में मुंबई को एक ताकतवर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

MCA ने अपने बयान में कहा,

"म्यूजियम के प्रवेश द्वार पर आने वाले लोगों का स्वागत श्री शरद पवार और क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर की लाइफ-साइज प्रतिमाओं द्वारा किया जाएगा, जो मुंबई और भारत के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।"
Ad

इमोशनल हैं सुनील गावस्कर

क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ों में से एक गावस्कर ने MCA के इस फैसले पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि वे इससे बेहद भावुक और अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा,

"मैं बेहद भावुक और अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी मातृ संस्था मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े स्टेडियम में बनने वाले नए 'MCA शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम' के प्रवेश द्वार पर मेरी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। मैं हमेशा MCA का आभारी रहूंगा, जिसने मेरे करियर की शुरुआत में मेरा हाथ थामा और BCCI का, जिसने मुझे अपने पंख फैलाने और देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना पूरा करने का अवसर दिया। यह ऐसा सम्मान है जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा।"

MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाईक ने इस पहल को मुंबई क्रिकेट के दिग्गजों के सच्चा सम्मान बताया। उन्होंने कहा,

"भारत के महानतम क्रिकेट दिग्गजों में से एक श्री सुनील गावस्कर की प्रतिमा उत्कृष्टता और दृढ़ संकल्प का शक्तिशाली प्रतीक होगी। भारतीय और मुंबई क्रिकेट में उनका अमूल्य योगदान आने वाले युवा क्रिकेटरों को बड़े सपने देखने और ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करता रहेगा।"

बता दें कि कि यह म्यूजियम मुंबई के क्रिकेटरों द्वारा दान की गई दुर्लभ और ऐतिहासिक यादगार चीजों का एक संग्रह प्रस्तुत करेगा और एक इंटरऐक्टिव ऑडियो-विजुअलअनुभव प्रदान करेगा, जो मुंबई क्रिकेट की विरासत और यादगार पलों को जीवंत रूप में दर्शाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications