शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, चैंपियंस ट्रॉफी में किसे होना चाहिए रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? दिग्गज ने दिया जवाब

India Net Session - Source: Getty
India Net Session - Source: Getty

Sunil Gavaskar picks Rohit Sharma's opening partner for Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होना है। इसके लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान इसी हफ्ते के अंत तक होने की उम्मीद है। भारत के स्क्वाड की चर्चा के बीच एक बड़ा सवाल यह भी उठा रहा है कि टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर किसे होना चाहिए। पहले शुभमन गिल का नाम तय माना जा रहा था लेकिन अब इस रेस में यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल हो गया है। जायसवाल को वनडे में अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन वह टी20 और टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने वाले बल्लेबाज के लिए अपनी पसंद का खुलासा किया है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत के विरोध के कारण उसके मैच यूएई में आयोजित होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ मौजूद है।

सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल पर यशस्वी जायसवाल को दी प्राथमिकता

स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' में चर्चा के दौरान, सुनील गावस्कर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित के सलामी जोड़ीदार को चुनने के लिए कहा गया था, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ संभावित उम्मीदवार थे। गावस्कर ने चयनकर्ताओं के लिए मौजूदा स्थिति को मुश्किल बताया लेकिन उन्होंने अपनी पसंद के रूप में जायवाल को चुना। इस दिग्गज ने कहा:

"ऐसे में कौन भारतीय चयनकर्ता बनना चाहता है। मेरे हिसाब से यशस्वी जायसवाल क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। सबसे बड़े प्लस या माइनस में से एक, इस पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह से देखते हैं, तथ्य है कि सफेद गेंदें होंगी। तो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए एक शानदार डिलीवरी बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लेग साइड की तरफ वाइड बन जाती है, जिसका मतलब है एक अतिरिक्त रन और एक अतिरिक्त गेंद। ताकि क्रीज पर भी बाएं और दाएं हाथ का संयोजन, ऋषभ पंत के साथ, इन सभी चीजों से बहुत फर्क पड़ेगा।
तीसरे नंबर पर (विराट) कोहली होंगे। नंबर 4 श्रेयस (अय्यर) हो सकते हैं। नंबर 5 पर ऋषभ पंत हैं। बल्लेबाजी ऐसी ही होगी। ऐसे में शुभमन के लिए मुश्किल होगी। उनका हालिया फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टूर भी शामिल है। तो इसे ध्यान में रखते हुए, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होता है।"

बता दें कि शुभमन गिल काफी समय से रोहित शर्मा के साथ वनडे में ओपनिंग कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या इस कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ की जाएगी और यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications