Sunil Gavaskar Raise Concern Yashasvi Jaiswal technique: इंग्लैंड दौरे पर पहले दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला पिछले कुछ मैचों में खामोश रहा है। ओवल में भी गुरुवार से हुए पांचवें टेस्ट के पहले दिन यशस्वी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। गस एटकिंसन की गेंद को डिफेंड करने के प्रयास में जायसवाल एलबीडबल्यू आउट हो गए और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। अब इस युवा ओपनर की बल्लेबाजी तकनीक पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने चिंता जाहिर की है।यशस्वी जायसवाल ने लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़ा और फिर दूसरे मैच में भी 87 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद पिछली छह पारियों में उनके बल्ले से एक ही फिफ्टी आई है और वह दो बार डक पर भी आउट हुए हैं। ओवल में गस एटकिंसन ने राउंड द विकेट आकर जायसवाल का विकेट एलबीडबल्यू के रूप में चटकाया।सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल की तकनीक में बताई खामियांसोनी स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने उन खामियों का जिक्र किया, जिनके कारण यशस्वी जायसवाल का गेम प्रभावित हो रहा है। गावस्कर ने कहा,"जायसवाल के खेल में थोड़ी अनिश्चितता और शायद आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है। पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद, वह ज्यादा सहज नहीं दिखे हैं। समस्या फुटवर्क और कंधे की स्थिति में है, शायद इसीलिए वह इस रिटर्न को रोकने के लिए अपना अगला पैर ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। लेकिन वह एक अच्छा खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि अगर कोई उसके साथ बैठकर कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम करे, जैसे कि उसका अगला पैर आगे बढ़ाना और कंधे को ज्यादा न खोलना, तो इससे मदद मिल सकती है।”गावस्कर ने आगे कहा,"अभी उनका पिछला कंधा पहली या दूसरी स्लिप की तरफ जा रहा है, जिससे बल्ला सीधा नीचे नहीं आ पा रहा है। अगर उनका कंधा विकेटकीपर और पहली स्लिप की तरफ ज्यादा रहता, तो बल्ला ज्यादा सीधा नीचे आता।"आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद, भारत पर दबाव आ गया और कुछ विकेट नियमित अंतराल पर गिरे। हालांकि, करुण नायर के नाबाद अर्धशतक की मदद से दिन का खेल 204/6 के स्कोर पर खत्म किया। करुण 52 और वाशिंगटन सुन्दर 19 रन बनाकर नाबाद हैं।