IND vs NZ: लाइव मैच में फैन को आइसक्रीम खाते देख ललचाए गावस्कर और शास्त्री! मजेदार वीडियो हुआ वायरल

Photo Credit: X@KhazranSays Snapshots
Photo Credit: X@KhazranSays Snapshots

IND vs NZ, Bengaluru Test: बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हो रहा है, जो कि 16 अक्टूबर को बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया था। मैच में दो दिन का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान एक मजेदार वाकया भी देखने को मिला, जिसमें सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री कमेंट्री के दौरान फैन के मजे लेते नजर आए।

Ad

आइसक्रीम खाते फैन को देखकर शास्त्री और गावस्कर ने की मस्ती

दरअसल, तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन में दो फैंस नजर आए, जो कि गर्मी से बचने के लिए आइसक्रीम का लुत्फ उठाते नजर आए। इसी दौरान उनमें से एक फैन को जब इस बात का पता चला कि उसे कैमरे द्वारा फिल्माया जा रहा है, तो वो आइसक्रीम को छिपाने के प्रयास में जुट गया। कमेंट्री के दौरान जब सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री की नजर इस शख्स पर पड़ी तो दोनों खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए।

शास्त्री ने कहा, 'गर्मी है, आपको आइसक्रीम की जरूरत है। लेकिन पीछे कोई छिपा हुआ है। वो लड़का कहां गया। इसके बाद गावस्कर ने कहा कि शायद उस लड़के को भी उसके घर वालों ने आइसक्रीम खाने से मना किया गया होगा, इसलिए वो उसे छिपा रहा है। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

तीसरे दिन के खेल का लेखा-जोखा

गौरतलब हो कि तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 180/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसके बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। रचिन रवींद्र (134) की शतकीय पारी की मदद से कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 402 रन बनाए और 356 रन की बढ़त हासिल की।

इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया। रोहित शर्मा (52), विराट कोहली (70) और सरफराज खान (70*) ने अर्धशतक बनाए। तीसरे दिन स्टंप्स तक मेजबानों ने 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए थे। भारतीय टीम अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications