"भारत की वजह से मिलती है तुम लोगों को सैलरी" - दुबई में खेलने को लेकर टीम इंडिया पर निशाना साधने वालों को सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी-खोटी 

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Sunil Gavaskar big statement Team India playing Dubai: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रंग वर्ल्ड क्रिकेट पर चढ़ा हुआ है। इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन इस टूर्नामेंट को पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के साथ यूएई में करवा रही है। क्योंकि टीम इंडिया को बीसीसीआई ने पाकिस्तान में भेजने से साफ इनकार कर दिया था। ऐसे में वर्ल्ड क्रिकेट के बाकी देशों के दिग्गजों को मिर्ची लगी है।

Ad

भारतीय टीम के दुबई में खेलने को लेकर सबसे ज्यादा इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बौखलाए हुए है। जहां इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन और माइकल आर्थटन ने टीम इंडिया के दुबई में खेलने को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद अब टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर ने इन दोनों अंग्रेजों को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए दो टूक कहा कि भारत की वजह से ही उनकी सैलरी आती है।

Ad

भारत पर ध्यान देने की बजाय खुद की टीम पर दें ध्यान

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि ये सभी बुद्धिमान और अनुभवी लोग हैं। आप वास्तव में यह क्यों नहीं देखते कि आपकी टीम ने क्वालीफाई क्यों नहीं किया? लगातार भारत पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय क्या आप अपने पीछे हो रही घटना पर भी ध्यान दे रहे हैं? आपके खिलाड़ी इतनी नाजुक मानसिक स्थिति में हैं।”

इसके बाद लिटिल मास्टर ने आगे कहा,

“आपको रिजल्ट की परवाह करनी चाहिए। आपको अपने देश की परवाह करनी चाहिए, जिस भी टीम के लिए आप खेलते हैं, उसकी परवाह करनी चाहिए। अगर आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं, तो जिम्मेदारी और भी बड़ी है। हर समय आप भारत के बारे में सोचते हैं। भारत को यह मिला है, भारत को वह मिला है। यह लगातार होता रहता है। हमें इसे अनदेखा करना चाहिए। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनका वेतन भी उसी से आता है जो भारत क्रिकेट की दुनिया में लाता है।”

भारत की वजह से मिलती है आपको सैलरी

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

"जैसा कि मैंने पहले कहा, इस पर कमेंट करना उचित नहीं है। यह वास्तव में ऐसा नहीं है। वे हमेशा कंप्लेन करते रहते हैं। वे समझ ही नहीं पाते कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत कहां खड़ा है - क्वालिटी, इनकम, टैलेंट और सबसे महत्वपूर्ण बात, रेवेन्यू बढ़ाने के मामले में। ग्लोबल क्रिकेट में भारत का योगदान - टेलीविजन राइट्स और मीडिया रेवेन्यू के माध्यम से - एक बड़ी भूमिका निभाता है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनकी सैलरी भी उसी से आती है जो भारत की वजह से क्रिकेट दुनिया में खड़ी है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications