T20 World Cup : दीपक हूडा के शून्‍य पर आउट होने को लेकर भारतीय दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया 

दीपक हूडा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके को भुना नहीं पाए और बिना खाता खोले आउट हुए
दीपक हूडा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके को भुना नहीं पाए और बिना खाता खोले आउट हुए

भारतीय टीम (India Cricket team) को रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के हाथों पांच विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली हार रही। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने भारतीय बल्‍लेबाजों को परेशान करते हुए चार विकेट लिए। भारत ने 133/9 का स्‍कोर बनाया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में हासिल किया।

Ad

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अक्षर पटेल की जगह दीपक हूडा को शामिल किया, जो बिना खाता खोले आउट हुए। हूडा को एनरिक नॉर्ट्जे ने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया था। सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही प्रोटियाज गेंदबाजों के सामने डटकर खेल सके और उन्‍होंने 40 गेंदों में छह चौके व तीन छक्‍के की मदद से 68 रन बनाए।

भारत के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने कहा कि सूर्या के अलावा शेष बल्‍लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। गावस्‍कर के हवाले से इंडिया टुडे ने कहा, 'मैं बल्‍लेबाजों को दोष नहीं दे रहा हूं। मैं आमतौर पर कह रहा हूं कि सूर्यकुमार यादव को छोड़कर किसी ने भी अपने अनुभव का फायदा नहीं उठाया, जिससे कि 15-20 रन और बनाने में मदद मिलती।'

वहीं दीपक हूडा के बारे में बात करते हुए गावस्‍कर ने कहा कि युवा क्रिकेटर को स्‍मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत थी। लिटिल मास्‍टर ने कहा, 'उदाहरण के तौर पर कुछ विकेट हमने देखे कि वो पिच की गति और उछाल से परेशान थे और इसलिए कुछ अलग करने की सोची। मगर अच्‍छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कुछ अलग करना मुश्किल होता है। मैंने अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज को खिलाने के बारे में जोर दिया था, लेकिन दीपक हूडा ने तीसरी ही गेंद पर प्रहार करने की सोची जबकि उनके सामने सूर्यकुमार यादव खड़े थे। दीपक को स्‍मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत थी।'

बता दें कि पर्थ में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, उसका फैसला तब गलत साबित होते हुए दिखा जब 49 रन पर पांच विकेट गिर गए थे। सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी करके भारत की वापसी कराई थी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिडी के अलावा वेन पार्नेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे।

गावस्‍कर ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से क्रिकेट में आपके सामने ऐसी स्थितियां आएंगी जब कैच छोड़े जाएंगे, रन आउट के मौके गवाएं जाएंगे। आपको असल में यह देखने की जरूरत है कि हमने पर्याप्‍त रन नहीं बनाए। इस तरह की पिच पर बल्‍लेबाजों के लिए चुनौती होती है और मेरे ख्‍याल से आपको ऐसे में स्‍मार्ट होकर खेलने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि हमने स्‍मार्ट क्रिकेट खेला क्‍योंकि अगर ऐसा होता तो स्‍कोर बोर्ड पर 150 रन टंगे होते।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications