Global T20 Canada 2024: ग्लोबल टी20 कनाडा 2024 के 10वें मैच में बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में सरे जगुआर को 4 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सरे जगुआर की टीम 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 101 रन ही बना पाई। जवाब में बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा ने 19 ओवर में 102/6 का स्कोर बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया। बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा के ऑलराउंडर डेविड वीजे (19 गेंद पर 27*, 2/17 और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सरे जगुआर की तरफ से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। ओपनर काइल मेयर्स सिर्फ 5 रन बना पाए, जबकि सुनील नरेन अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इन दोनों के आउट होने के बाद आगे भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और 46 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा दिए। कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। वहीं, लोगन वान बीक के बल्ले से 31 रन आए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट के आंकड़े तक नहीं पहुंचा। इसी वजह से टीम मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा की तरफ से शोरीफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।सुनील नरेन की शानदार गेंदबाजी नहीं आई कामलक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्ला टाइगर्स मिसिसॉगा को भी नियमित अंतराल पर झटके लगे और एकसमय टीम ने 45 के स्कोर तक ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, आखिरी में डेविड वीजे ने नाबाद 27 और डिलोन हेइलिगर ने नाबाद 17 रन बनाकर अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। सरे जगुआर की तरफ से सुनील नरेन ने 19 रन देकर 3 विकेट झटके लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। View this post on Instagram Instagram Postब्यू वेब्स्टर ने दिलाई डेविड वॉर्नर की टीम को जीतटूर्नामेंट के 11वें मैच में ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने वैंकूवर नाइट्स को 6 विकेट से मात दी। पहले खेलते हुए वैंकूवर नाइट्स की टीम ने 20 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाया, जिसमें रिची बैरिंगटन के सबसे ज्यादा 38 रन शामिल रहे। लक्ष्य के जवाब में ब्रैम्पटन वॉल्व्स ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 25 रन बनाए। वहीं, ब्यू वेब्स्टर ने 37 गेंद पर 49 रन की नाबाद पारी खेली।