Best Opening Combinations for KKR in IPL 2025: आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले सभी टीमों का स्क्वॉड पूरी तरह से तैयार है। इस मेगा टी20 लीग के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपना पूरा जोर लगाते हुए टीम को तैयार कर लिया है। जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी कमर कस चुकी है।कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैसे तो इस बार कप्तान श्रेयस अय्यर से लेकर फिल साल्ट, मिचेल स्टार्क जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं। लेकिन बात जब ओपनिंग जोड़ी की करें तो केकेआर के पास ओपनिंग के लिए एक से एक खतरनाक विकल्प मौजूद हैं। तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल 2025 के लिए केकेआर के 3 सबसे बेहतरीन ओपनिंग कॉम्बिनेशन3.सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाजआईपीएल में पिछले साल फिल साल्ट के जाने के बाद केकेआर के लिए ओपनिंग का जिम्मा सुनील नरेन के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज ने ही उठाया था। सुनील नरेन तो काफी खतरनाक बल्लेबाजी करने के माहिर माने जाते हैं तो साथ ही अफगान बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की बात करें तो वो भी एक शानदार बल्लेबाज हैं और अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी से पहचान बना चुके हैं।2. वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेनआईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर इतना बड़ा दांव ऐसे ही नहीं माना है। इस बल्लेबाज में बहुत ही खास बात है। वेंकटेश अय्यर टीम के लिए मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाज होने के साथ ही ओपनिंग भी कर लेते हैं। वो केकेआर के लिए कई बार पारी की शुरुआत कर चुके हैं। उनके साथ सुनील नरेन होंगे तो ये जोड़ी कितनी खतरनाक हो सकती है, ये समझा जा सकता है।1. क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेनकोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग कॉम्बिनेशन में सबसे बेहतरीन और मजबूत जोड़ी क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की मान सकते हैं। एक तरफ दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर अलग-अलग टी20 लीग में ओपनिंग का जबरदस्त अनुभव है, तो वहीं दूसरी तरफ सुनील नरेन आईपीएल में अपनी ओपनिंग शुरुआत से हर किसी को प्रभावित कर चुके हैं। ये जोड़ी मैदान में होगी तो विरोधी गेंदबाजी की परेशानी बढ़ना तय है।