IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की ऐसी हो सकती है सबसे मजबूत Playing 11, कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल 

2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
2024 IPL Qualifier 2 - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty

Sunrisers Hyderabad predicted strongest playing-11in IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टी20 लीग आईपीएल के एक और सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस मेगा टी20 लीग के 2025 के सत्र से पहले पिछले ही दिनों रिटेंशन लिस्ट फाइनल हो चुकी है, जिसके बाद अब हर किसी की नजर 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं, जहां टीमें अपने कुछ खास खिलाड़ी टारगेट करेंगी।

Ad

आईपीएल के इस अगले सीजन में पिछले साल की रनरअप रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कुछ प्रमुख और स्टार खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं। जिसके बाद अब वो मजबूत प्लेइंग 11 बनाने की तरफ देख रही है। इस आर्टिकल में हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2025 के लिए सबसे मजबूत प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, उसकी जानकारी देने जा रहे।

Ad

खतरनाक ओपनिंग जोड़ी

आईपीएल 2025 में सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी की बात करें तो वो सनराइजर्स हैदराबाद की हो सकती है। इनकी टीम के पास अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को ऑरेंज आर्मी ने रिटेन किया है। अभिषेक और हेड की जोड़ी ने पिछले साल तहलका मचाया था, जिसके बाद वो एक बार फिर से उसी अवतार में नजर आ सकते हैं।

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मध्यक्रम में खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं। ये अपने साथ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान को लेने में पूरा जोर लगा सकती है। तो साथ ही उनके पास हेनरिक क्लासेन और नीतिश कुमार रेड्डी जैसे रिटेन किए गए खिलाड़ी भी शामिल हैं।

फिनिशर के रोल में हो सकते हैं ये खिलाड़ी

इसके बाद बल्लेबाजी में वो पंजाब किंग्स के लिए पिछले साल आखिरी ओवर्स में कमाल की पारियां खेलने वाले युवा अनकैप्ड खिलाड़ी आशुतोष शर्मा को ले सकते हैं। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर नजर आ सकते हैं, जिन्हें टीम रिलीज करने के बाद दोबारा खरीद सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।

गेंदबाजी की कमान इनके हाथ

ऑरेंज आर्मी की बॉलिंग यूनिट में भी कई बड़े नाम हैं, जिसमें कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में इस टीम में टी नटराजन को फिर से लिया जा सकता है। इसके अलावा वो भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान को टारगेट कर सकते हैं। वहीं गुजरात से रिलीज किए गए अफगान फिरकी गेंदबाज नूर अहमद को भी निशाना बनाकर टीम गेंदबाजी को मजबूती दे सकती है।

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित मजबूत प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, सरफराज खान, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, आशुतोष शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), टी नटराजन, आवेश खान, नूर अहमद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications