Fans advice to Dhanashree Verma look alikeTV Actress Surbhi Chandna: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दोनों के रिश्ते के बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल भी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि दोनों ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट लिखकर सफाई दी थी लेकिन इस मामले पर साफ तौर से अभी तक कुछ नहीं बोला है। जब से दोनों के तलाक की खबर मीडिया में आई हैं, फैंस टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना को ट्रोल करने में लगे हुए हैं।अब आप सोच रहे होंगे कि सुरभि का धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल से क्या रिश्ता है। सुरभि टीवी एक्ट्रेस हैं और युजवेंद्र चहल क्रिकेटर हैं, ऐसे में युजी की वाइफ का सुरभि से क्या ही रिश्ता हो सकता है। आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।धनश्री वर्मा समझकर फैंस सुरभि चंदना को कर रहे हैं ट्रोलसुरभि चंदना को इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह धनश्री वर्मा हैं। दरअसल, सुरभि काफी हद तक धनश्री की तरह लगती हैं, जिसकी वजह से फैंस सुरभि को धनश्री समझकर ट्रोल कर रहे हैं। जब से तलाक की खबर सामने आई है सुरभि के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस उन्हें धनश्री समझकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस बीच एक फैन ने कमेंट कर सुरभि चंदना को सलाह दी कि अभी कुछ दिन पोस्ट मत करो लोग धनश्री समझकर उल्टा बोलेंगे। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि मुझे लगा डाइवोर्स के बाद बच्चा गलती से धनश्री समझ लिया। सुरभि के वायरल वीडियो पर अधिकतर कमेंट धनश्री को लेकर हैं।सुरभि चंद्रा की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/officialsurbhic)कौन हैं सुरभि चंदनासुरभि चंदना भारतीय टेलीविजन शो का एक प्रसिद्ध चेहरा हैं। 2009 में उन्होंने प्रसिद्ध कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में स्वीटी की भूमिका के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस शो के बाद उन्होंने उन्हें जी टीवी पर प्रसारित 'कुबूल है' हया का किरदार निभाया था। इसके बाद सुरभि अपने करियर में ऊचाईं की सीढ़ियां चढ़ती गईं। इस टीवी एक्ट्रेस ने नागिन 5, कलर्स टीवी शो में बानी सिंघानिया और इश्कबाज में अन्निका ओबेरॉय का भी किरदार निभाया। 2015 में, उन्होंने विद्या बालन के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म बॉबी जासूस में आमना खान का किरदार निभाया था।