आज मैदान में खेलते हुए दिखेंगे सुरेश रैना और युवराज सिंह समेत कई दिग्गज, जानिए कहां देख सकेंगे मैच

Nitesh
Australia v India - Game 3
सुरेश रैना और युवराज सिंह भी इस मैच का हिस्सा हैं

रोड सेफ्डी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सीजन का आगाज आज से हो रहा है। पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच होगा। ये मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा और इस दौरान दोनों ही टीमों की तरफ से कई पुराने खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

इंडिया लीजेंड्स की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। फैंस को आज एक बार फिर से अपने पुराने पसंदीदा प्लेयर्स को देखने का मौका मिलेगा। भारत की टीम में सुरेश रैना, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर समेत कई प्लेयर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में भी उनके कई बड़े पुराने नाम मौजूद हैं।

शाम 7:30 बजे से शुरू होगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला

इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं और हरभजन सिंह और मुनाफ पटेल जैसे दिग्गज भी इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जोंटी रोड्स हैं और उनकी टीम में मखाया नतिनी और जोहान बोथा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज के 18 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। वहीं पांच मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई करेंगी। रायपुर में 28 और 29 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आप मुकाबलों को वूट एप और कलर्स सिनेपलेक्स पर देख सकते हैं।

इंडिया लीजेंड्स की टीम इस प्रकार है

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम इस प्रकार है

जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस जोन्स, मखाया नटिनी, मोर्ने वैन विक, टी तशबालाला, वर्नोन फिलेंडर और ज़ेंडर डी ब्रुइन।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications