क्या सुरेश रैना की CSK में होगी वापसी? एमएस धोनी से की मुलाकात; सामने आई खास तस्वीर

सुरेश रैना
सुरेश रैना और महेंद्र सिंह की तस्वीर (photo credit: instagram/sureshraina3,abhishek_raina3)

Suresh Raina shared picture with MS Dhoni: पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने जीवन से जुड़ी चीजें अक्सर अपने फैंस के साथ भी शेयर करते हैं। हाल ही में सुरेश रैना और उनकी पत्नी एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं। वहीं अब रैना भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आए।

Ad

सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। जिसे देख फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। रैना और धोनी की मुलाकात के बाद से सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि क्या मिस्टर आईपीएल CSK में वापसी करने वाले हैं।

Ad

सुरेश रैना ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

सुरेश रैना ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मंंगलवार सुबह एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं। रैना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि Always a pleasure catching up with you mahi bhai (आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है माही भाई)। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कुछ समय पहले शेयर की गई इस पोस्ट पर अब तक हजारों कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि क्या पक रहा है। फैंस को लग रहा है अब दोनों साथ हैं तो कुछ ना कुछ धमाका जरुर होगा।

सुरेश रैना की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/sureshraina3)
सुरेश रैना की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/sureshraina3)

हाल ही में सुरेश रैना ने खरीदी है नई कार

पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना हाल ही में अपने घर नई किआ कार्निवल लिमोजिन लेकर आए हैं। सुरेश रैना ने गाड़ी की चाबी लेने के बाद केक काटकर सेलिब्रेट भी किया। आपको बता दें कि भारत में किआ की ये नई कार इस महीने की शुरुआत में 3 अक्टूबर को लॉन्च हुई है। नई किआ कार्निवल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ मार्केट में आई है। इस लग्जरी कार का एक्स-शोरूम प्राइस 63.90 लाख रुपये से शुरू है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications