"हम भी रौंद देते" - WCL 2025 के फाइनल में पाकिस्तान पर दक्षिण अफ्रीका की जीत से खुश हुए सुरेश रैना, डिविलियर्स की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

Neeraj
फोटो की बाईं ओर सुरेश रैना और दाईं ओर एबी डिविलियर्स हैं
फोटो की बाईं ओर सुरेश रैना और दाईं ओर एबी डिविलियर्स हैं

Suresh Raina reaction after South Africa beat Pakistan WCL 2025 Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में शतक ठोक कर एबी डिविलियर्स ने इसे एक तरफा कर दिया। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मिस्टर 360 के बल्ले ने खूब सारा आग उगला। 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 120* रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।

Ad

डिविलियर्स की इस तूफानी पारी ने भारतीय दिग्गज सुरेश रैना का दिल जीत लिया है। उन्होंने डिविलियर्स की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारत सेमीफाइनल मुकाबले में खेला होता तो उसे रौंद देता लेकिन खिलाड़ियों ने देश को चुना।

गौरतलब है कि इंडिया चैंपियंस ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। रैना के साथ-साथ कई दूसरे भारतीय खिलाड़ियों ने भी मैच का बहिष्कार किया था। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। देश को आगे रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मुकाबला भी खेलने से इंकार कर दिया था।

सुरेश रैना ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

साउथ अफ्रीका की जीत के बाद एक्स पर रैना ने लिखा,

"फाइनल में एबी डिविलियर्स ने शानदार पारी खेली। उन्होंने पूरी तरह से धमाका कर दिया। अगर हम खेलते, तो हम भी उन्हें रौंद देते, लेकिन हमने अपने देश को हर चीज से ऊपर रखा।"
Ad

मिस्टर 360 की शतकीय पारी

196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। हाशिम अमला के साथ पारी की शुरुआत करते हुए एबी डीविलियर्स ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। अमला सईद अजमल का शिकार बने। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने कोई विकेट नहीं खोया और 16.5 ओवर में 197 रन बना डाले। डिविलियर्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। WCL में उन्होंने कुल 429 रन बनाए, जिसमें तीन जबरदस्त शतक भी शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications