पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया है। वहीं उन्हें लगता है कि भारत इस बार पाकिस्तान (IND vs PAK) को हराएगा और अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ करेगा। भारत को अपना पहला ही मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है।2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराते हुए सभी को चौंका दिया था और टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी पहली जीत भी दर्ज की थी। पिछली बार भी भारत का पहला मुकाबला बाबर आजम की टीम से ही था। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 151 का स्कोर बनाया था जिसे पाकिस्तान ने बाबर और रिज़वान की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से हासिल किया और 10 विकेट के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी।हालाँकि, रैना को भरोसा है कि टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान को मात देने में कामयाब रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान से बेहतर योजना के साथ उतरी है। मिरर नाउ से बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा,पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हमारे खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और यह मैच भारत के लिए आसान नहीं होगा। मुझे लगता है कि वे दुबई में हार के बारे में सोच रहे होंगे। उन्हें अपना ए-गेम खेलने की जरूरत है और हम हमेशा थोड़ी बेहतर योजना बनाते हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और टीम को संभाला, उसका श्रेय बाबर को जाता है।Ankit joshi@CrickInformerGetting ready for ind vs pak the biggest rivalry#T20WorldCup2022 #T20WorldCup #INDvsPAK41Getting ready for ind vs pak the biggest rivalry#T20WorldCup2022 #T20WorldCup #INDvsPAK https://t.co/kUVoIevBh1पाकिस्तान के खिलाफ जीत पूरे टूर्नामेंट के लिए मोमेंटम सेट करेगी - सुरेश रैना2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने की अहमियत का जिक्र किया। उन्होंने खिलाड़ियों को काफी पहले ऑस्ट्रेलिया भेजें जाने के लिए बीसीसीआई की भी सराहना की। रैना ने कहा,हमें पहले गेम के लिए टोन सेट करने की जरूरत है, पाकिस्तान के खिलाफ जीत और पूरा टी20 वर्ल्ड कप उसी हिसाब से जायेगा। बीसीसीआई ने लड़कों को जल्दी ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए बहुत अच्छा काम किया है, और वे आसानी से स्थिति के अनुकूल हो जाएंगे। सब कुछ कवर किया गया है, और वे बहुत उत्साहित हैं और उनमें जीत की भूख दिखती है।