रोहित शर्मा या विराट कोहली, कौन करेगा टेस्ट सीजन में रनों की बारिश? दिग्गज ने दिया जवाब

India Training - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजर होगी

Suresh Raina predicts Virat Kohli will score lot of runs upcoming test season: अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम की कोशिश बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगी। टीम इंडिया का टेस्ट सीजन इसी के साथ शुरू होगा और इसे आगामी कुछ महीनों में 10 टेस्ट खेलने हैं। इस दौरान भारतीय टीम को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टेस्ट सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आएंगे, क्योंकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट काफी रास आता है।

Ad

विराट कोहली ने लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट नहीं खेला है। उन्होने इसी साल की शुरुआत में अपना आखिरी टेस्ट दक्षिणा अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में खेला था। इसके बाद, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने निजी कारणों की वजह से एक भी मुकाबला नहीं खेला था और अपना नाम वापस ले लिया था। इसी वजह से कोहली को लाल बॉल से खेलते देखने के लिए सभी काफी उत्साहित हैं और उन पर आगामी टेस्ट सीजन में बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।

विराट कोहली पर होगा सभी का ध्यान - सुरेश रैना

आईएएनएस के साथ बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि टेस्ट सीजन में सभी का ध्यान रोहित शर्मा पर नहीं, बल्कि विराट कोहली पर होगा। उन्होंने कहा,

"रोहित एक शानदार कप्तान हैं और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर इसे साबित भी किया है। लेकिन ध्यान विराट कोहली की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी पर होगा। उन्हें टेस्ट फॉर्मेट काफी पसंद है और वह इसका सम्मान करते हैं। डब्ल्यूटीसी के लिहाज से, भारत लगभग 10 मैच खेलेगा और मुझे विश्वास है कि विराट इस टेस्ट चक्र में बहुत रन बनाएंगे।"

रैना ने दबाव वाली परिस्थितियों में विराट कोहली के बेहतर प्रदर्शन करने की काबिलियत को भी सराहा और कहा,

"विराट दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और इस पूरे टेस्ट सीजन में वह अपने खेल के केंद्र में रहेंगे। बांग्लादेश के पास दमदार तेज गेंदबाज हैं, लेकिन कोहली हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों के सामने अपना दम दिखा चुके हैं। चुनौतियां उनसे अच्छा प्रदर्शन करवाती हैं और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा ही होगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications