सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल रहे हैं। वो इसमें इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेल रहे हैं जिसमें सचिन, युवराज जैसे कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। सचिन इस लीग में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ी अपने पुराने साथियों से मिलकर अपने खेल के दिनों की यादें भी ताजा कर रहे हैं। सुरेश रैना ने भी पूर्व खिलाड़ियों के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है।सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर युवराज सिंह और ब्रायन लारा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। मैच की प्रैक्टिस के बीच समय निकालकर तीनों खिलाड़ी आपस में मिले और साथ में कुछ समय बिताया। रैना इन दोनों को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। रैना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,क्या आप किसी बेहतर तिकड़ी का नाम बता सकते हैं? युवराज और ब्रायन लारा के साथ सबसे अच्छा समय बीता।Suresh Raina🇮🇳@ImRainaCan you name a better trio? Had the best time with @YUVSTRONG12 @BrianLara in all it’s glory #Legends13783440Can you name a better trio? 😎Had the best time with @YUVSTRONG12 @BrianLara in all it’s glory ✨#Legends https://t.co/fwloke9WlEब्रायन लारा जहां वेस्टइंडीज लीजेंड्स टीम के कप्तान हैं तो वहीं रैना और युवराज इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेल रहे हैं। प्रतिद्वंदी टीम में होने के बावजूद ये खिलाड़ी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और इनकी आपस में अच्छी दोस्ती है। बता दें, सुरेश रैना ने हाल में ही क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लिया है। पिछले आईपीएल में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। जिसके बाद कुछ दिनों पहले रैना ने संन्यास ले लिया और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे हैं।रैना ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 226 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5615 रन बनाए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में भी उनका शानदार करियर रहा है। उन्होंने 78 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1605 रन बनाए हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस उन्हें चिन्ना थाला नाम से बुलाते हैं और उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है।