भारत (India) के पूर्व दिग्गज और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से खेल चुके सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अबुधाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स के साथ अनुबंध किया है। कुछ समय पहले ही रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी, जिससे वह विदेशी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के योग्य हो गए। इससे पहले सुरेश रैना ने इंडिया लीजेंड्स के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी हिस्सा लिया था। सचिन तेंदुलकर इस टीम के कप्तान थे। यूएई में रैना के खेलने को लेकर टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खबर सामने आई। इसके अलावा भारतीय मीडिया में भी खबरें तैर रही हैं। इस बीच रैना ने इसे रीट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि कर दी। रैना पिछले साल तक आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे, लेकिन उन्हें आईपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया गया था और नीलामी में उन्हें कोई लेने वाला नहीं मिला था। बाद में उन्होंने ब्रॉडकास्ट में आने का निर्णय लिया और आईपीएल में कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए।Naveen Sharma@iamnaveenn100Suresh Raina will play for Deccan Gladiators in Abu Dhabi T10 League. All the best Suresh Bhai. @ImRaina533Suresh Raina will play for Deccan Gladiators in Abu Dhabi T10 League. All the best Suresh Bhai. @ImRainaरैना की ट्रेनिंग को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि वह एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी उनकी फिटनेस शानदार थी। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उनका बैट स्विंग बेहतरीन था। इसे देखते हुए ट्विटर पर मांग उठी थी कि उनको आईपीएल में खेलने के लिए फिर से आना चाहिए। हालांकि ऐसा नहीं होगा लेकिन वह विदेशी लीग्स में खेलते हुए दिखाई देंगे। उनके फैन्स के लिए यह अच्छी खबर कही जा सकती है।