सुरेश रैना का दिखा पुराना अंदाज, फाइनल मुकाबले में की तूफानी बल्लेबाजी; मात्र 26 गेंद पर जड़ दिए इतने रन

Photo Credit: X@bigcricleague_
Photo Credit: X@bigcricleague_

Suresh Raina Big Cricket League: बिग क्रिकेट लीग का फाइनल मैच आज साउदर्न स्पार्टन्स और मुंबई मरीन्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउदर्न स्पार्टन्स के कप्तान सुरेश रैना की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए हैं। इरफान पठान की टीम को जीत के लिए 211 रन का टारगेट मिला है।

Ad

सुरेश रैना ने इरफान पठान की टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया

मुकाबले में पहले खेलते हुए साउदर्न स्पार्टन्स की शुरुआत अच्छी नहीं थी। टीम को पहला झटका 12 रन के स्कोर पर लगा था। जिम्बाब्वे के सोलोमन मिरे सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। शिवम कुमार ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद सुरेश रैना एन्ड कंपनी ने संभलकर बल्लेबाजी की। रैना ने फिल मस्टर्ड के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभाली।

दोनों ने मिलकर मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मस्टर्ड ने 39 गेंदों में 78 रन बनाए, उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, रैना के बल्ले से 51 रन निकले। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों का सामना किया। रैना ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जमाया। मस्टर्ड और रैना के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप हुई। इस जोड़ी को मनप्रीत गोनी ने तोड़ा।

Ad

अभिमन्यु मिथुन और फैज फैजल ने भी अहम पारियां खेलीं। मिथुन ने 22 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 2 छक्के आए। फैजल ने 19 गेंदों में 30 रन बनाने में कामयाब हुए। अमन खान 5 गेंदों में 10 बनाकर नाबाद रहे। इस तरह साउदर्न स्पार्टन्स ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। मुंबई की तरफ से शिवम कुमार और मनप्रीत गोनी 2-2 सफलताएं अर्जित करने में सफल रहे। इरफान पठान ने सिर्फ एक ओवर किया, जिसमें उन्होंने पांच रन खर्च किए।

मुंबई की टीम में भी कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या मुंबई टारगेट को चेज करके ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल होगी या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications