Indian Cricketers wives celebrated Karwa Chauth festival: देश भर में करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार 20 अक्टूबर को बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस त्योहार का एक अलग ही एहसास होता है। पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, यह व्रत निर्जला (बिना पानी पीये) रखा जाता है, जिससे पति की उम्र बढ़ती है। कई भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों ने भी करवाचौथ का त्योहार मनाया, उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। केवल करवाचौथ ही नहीं, अधिकतर त्योहारों की धूम क्रिकेट जगत में बखूबी देखने को मिलती है। करवाचौथ के इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स सुरेश रैना से लेकर सूर्यकुमार यादव ने बीते दिन की खास तस्वीरें शेयर कीं।सुरेश रैना ने पोस्ट शेयर कर कही यह बातसुरेश रैना ने रविवार रात अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका रैना संग छह तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उनके घर पर यह त्योहार कितने धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उनके परिवार वाले, उनके करीबी सभी लोग शामिल थे। साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में सभी को करवाचौथ की विश देते हुए लिखा कि सभी कपल्स को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं! आपका प्यार चांद से भी ज्यादा चमकीला हो और आपकी शादी में सुख, समृद्धि और हमेशा साथ रहे। View this post on Instagram Instagram Postसूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा ने भी शेयर कीं तस्वीरें भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा ने रविवार रात इंस्टाग्राम पर पति संग छह तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही प्यार भरा और मजेदार कैप्शन लिखा कि चांद छुपा मुंबई में, हैप्पी करवाचौथ (आगे हार्ट इमोजी शेयर की)। फैंस भी कमेंट बॉक्स में इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और करवाचौथ विश कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postहरभजन सिंह ने शेयर की तस्वीरहरभजन सिंह भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी रविवार रात अपने इंस्टग्राम पर प्यार भरे कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर की। भज्जी ने इंस्टाग्राम पर पांच तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपनी पत्नी का व्रत तुड़वाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन में पत्नी गीता को विश करते हुए लिखा कि हैप्पी करवाचौथ बीवी ( आगे हार्ट इमोजी शेयर की)। View this post on Instagram Instagram Post