IPL 2025 में भी एमएस धोनी को खेलते देखना चाहते हैं सुरेश रैना, बताई बड़ी वजह

Photo Credit: X@SujalCSK
Photo Credit: X@SujalCSK

Suresh Raina Wants MS Dhoni to Play in IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना चाहते हैं कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में भी खेलें। रैना का मानना है कि धोनी ने पिछले सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी और इस वजह से उन्हें आगामी सीजन में खेलना जारी रखना चाहिए। बता दें कि धोनी ने IPL 2024 के आगाज से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़कर फैंस को चौंका दिया था और पिछले सीजन में वह फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आए थे। उन्होंने 14 मैचों में 161 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 220 से ऊपर का रहा था।

Ad

धोनी के कप्तानी पद से हटने के बाद रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया था। युवा बल्लेबाज ने कप्तानी से प्रभवित भी किया। हालांकि, सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। रैना को लगता है कि गायकवाड़ को अभी एक साल और धोनी से कप्तानी सीखने की जरूरत है।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान रैना ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलें। मैं पिछले सीजन में उनकी बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए ये कह रहा हूं। मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सीखने के लिए एक और साल की जरूरत है, जिस तरह से उन्होंने कप्तानी की और आरसीबी से हार के बाद बहुत सारी बातें कही गई थी। हालांकि, रुतुराज ने शानदार प्रदर्शन किया है।'

Ad

धोनी ने IPL 2025 में खेलने की नहीं की पुष्टि

आईपीएल 2024 में सीएसके की हार के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि बतौर खिलाड़ी एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने अभी तक इस बारे में कोई भी घोषणा नहीं की है। इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद में एक कार्यक्रम में धोनी ने कहा था कि नए नियमों की घोषणा के बाद वह अपने आईपीएल करियर पर फैसला लेंगे। फैंस भी चाहते हैं कि धोनी इस बार भी आईपीएल में हिस्सा लें।

वहीं, अगर सुरेश रैना की बात करें तो वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें वह अर्बनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई करेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 20 सितम्बर से हो रही है। इवेंट में छह टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications