सुरेश रैना विदेशी लीग का बने हिस्सा, इस टीम के लिए चौके-छक्के लगाते आएंगे नजर

England v India - 2nd Vitality International T20
सुरेश रैना ने एक बार फिर मैदान में वापसी कर ली है

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) अबुधाबी टी10 लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। सुरेश रैना ने टी10 लीग के अगले सीजन के लिए डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम के साथ करार किया है। इस टीम ने पिछले सीजन का खिताब जीता था। वहीं दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दिल्ली बुल्स टीम के साथ करार किया है।

Ad

सुरेश रैना इस वक्त रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स के लिए मुकाबले खेल रहे हैं। इस टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं। वहीं हरभजन सिंह लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं, जहां वो मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हैं। अब ये दोनों भारतीय सुपरस्टार टी10 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे जिसकी शुरूआत 23 नवंबर से होगी।

सुरेश रैना आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं

सुरेश रैना ने हाल ही में आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लिया था, जिसके बाद उनके विदेशी लीग्स में खेलने की संभावना बढ़ गई थी। उनके संन्यास के वक्त ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो टी10 लीग में हिस्सा लेने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये नियम बना रखा है कि अगर किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी टी20 लीग्स में खेलना है तो सबसे पहले उसे भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेना होगा।

आपको बता दें कि सुरैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत की ओर से 226 वनडे में 5,615 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं। रैना ने 18 टेस्ट में 768 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 29.18 की औसत से 1,605 रन बनाए थे। देखने वाली बात होगी कि टी10 लीग में उनका परफॉर्मेंस किस तरह का रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications