पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने ट्विटर अकाउंट से बालीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इसके साथ प्यारा सा सन्देश भी लिखा है। रैना की इस पोस्ट पर अनुपम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और पूर्व भारतीय बल्लेबाज को अपने परिवार का सदस्य बताया है।दरअसल, रैना जब दिल्ली से मुंबई की यात्रा कर रहे थे तब उनकी मुलाकात अनुपम खेर से हो गई। इसकी तस्वीरें रैना ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "अनुपम जी ने एक बार मुझसे कहा था कि कुछ रिश्ते टेप रिकॉर्डर पर लगे पॉज बटन की तरह होते हैं। वे हमेशा वहीं से शुरू करते हैं जहां आपने उन्हें छोड़ा था। मैं पूरी तरह सहमत हूं और महसूस करता हूं! आपके साथ दिल्ली से मुंबई की यात्रा करके बहुत अच्छा लगा! जय हो।" Anupam Kher@AnupamPKherIt is always such a joy to meet you dearest @ImRaina! You are my family! And you are a great conversationalist. You killed me with your description of #KashmiriFood. It was fun to talk to you about movies, cricket, exercises and the idea of India! Love & prayers always! twitter.com/imraina/status…Suresh Raina🇮🇳@ImRainaAnupam ji once said to me,”@AnupamPKher Some relationships are like a pause button on a tape recorder. They always start from where you left them”. I totally agree and feel that! It was a pleasure travelling with you from Delhi to Mumbai! Jai Ho! 149270Anupam ji once said to me,”@AnupamPKher Some relationships are like a pause button on a tape recorder. They always start from where you left them”. I totally agree and feel that! It was a pleasure travelling with you from Delhi to Mumbai! Jai Ho! 🙌😍 https://t.co/RbtqZgcZkgIt is always such a joy to meet you dearest @ImRaina! You are my family! And you are a great conversationalist. You killed me with your description of #KashmiriFood. It was fun to talk to you about movies, cricket, exercises and the idea of India! Love & prayers always! 🌺🌈🇮🇳 twitter.com/imraina/status…रैना की इस खूबसूरत पोस्ट को अनुपम खेर ने कमेंट के साथ रीट्वीट किया है। उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा, "प्यारे रैना आपसे मिलकर हमेशा ऐसा ही आनंद आता है। तुम मेरा परिवार हो और एक महान वार्ताकार हो। आपने कश्मीरी खाने के अपने विवरण से मुझे मार डाला। फिल्मों, क्रिकेट, अभ्यास और भारत के विचार के बारे में आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा। हमेशा प्यार और प्रार्थना।"रैना हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स से खेले थे। उनकी टीम ने सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के खिताब पर कब्जा जमाया था। वह सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस तरह की लीग खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। वह अब अबुधाबी टी10 लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। सुरेश रैना ने टी10 लीग के अगले सीजन के लिए डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम के साथ करार किया है। बता दें इस टीम ने पिछले सीजन का खिताब जीता था।