भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिये दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया था। टूर्नामेंट में खेले छह मैचों में उन्होंने 59.75 की बेहतरीन औसत से 239 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.68 का रहा था। हालाँकि, टीम इंडिया मेगा इवेंट के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई। लेकिन सूर्यकुमार ने अपने शानदार बल्लेबाजी अंदाज़ से सब का दिल जीता।भारतीय टीम अब अपने अगले दौरे के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। कीवी टीम के खिलाफ भारत को यहाँ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वेलिंग्टन में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आयोजित होगा। वेलिंग्टन पहुंचने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्वीट किया जिस पर ऑस्ट्रेलिया टीम की महिला खिलाड़ी ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है जिसके बाद सूर्यकुमार का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, वेलिंग्टन में आने के बाद सूर्यकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा,हेलो वेलिंग्टनSurya Kumar Yadav@surya_14kumarHello Wellington 667972088Hello Wellington 😊इस पर ऑस्ट्रेलियाई महिला गेंदबाज ने रिप्लाई करते हुए लिखा,हेलो यादवAmanda Wellington@amandajadewHello Yadav twitter.com/surya_14kumar/…Surya Kumar Yadav@surya_14kumarHello Wellington 407673217Hello Wellington 😊Hello Yadav 😂 twitter.com/surya_14kumar/…अमांडा के इस ट्वीट के बाद सूर्यकुमार के फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इनका अलग लेवल का ही फ़्लर्ट चल रहा है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, समस्त यादव परिवार की ओर से आपको बधाई।शानदार फॉर्म में हैं सूर्यकुमारसूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कीवी टीम के विरुद्ध भी अपनी इसी फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार की जिम्मेदारी ओर भी ज्यादा बढ़ने वाली है। बता दें कि बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में यह तूफानी बल्लेबाज 869 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर काबिज है।