सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे फिर साथ खेलते आएंगे नजर, हुआ बड़ा ऐलान; अहम मुकाबले में टीम को जीत दिलाने की होगी जिम्मेदारी

India v England - 4th T20I - Source: Getty
India v England - 4th T20I - Source: Getty

Ranji Trophy Quarter Finals: इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया 4-1 से जीतने में सफल रही है। इस तरह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक और सीरीज जीतने में कामयाब रही। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को ट्रॉफी जिताने के बाद, अब सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए अहम मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा शिवम दुबे भी मौजूद रहेंगे। दरअसल, इन दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई क्रिकेट संघ को सूचित कर दिया है कि वे हरियाणा के खिलाफ लाहली में होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Ad

बता दें कि मुंबई और हरियाणा की टीमें रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगी। ये मुकबला 8 फरवरी से शुरू होगा। हरियाणा की टीम अपने ग्रुप में 29 अंकों के साथ टॉप पर रही थी। वहीं, मुंबई एलीट ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही।

Ad

वहीं, सूर्यकुमार यादव के फॉर्म की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। उन्होंने 5 मैचों में कुल 28 रन बनाए, जिसमें दो डक भी शामिल हैं। हालांकि, इसके बावजूद उनके होने से मुंबई का बल्लेबाजी आक्रमण काफी मजबूत नजर आएगा।

शिवम दुबे लीग स्टेज में मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले थे। इसके बाद, शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच में नितीश रेड्डी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया था। दुबे ने पुणे में हुए चौथे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए थे। अपनी इस पारी से उन्होंने भारत को मैच जिताने में अहम योगदान निभाया था। सीरीज के आखिरी मैच में भी दुबे ने 29 रन की अहम पारी खेली थी।

क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी मुंबई

मुंबई और हरियाणा दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मैच होगा, जो भी टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। दोनों ही टीमों काफी मजबूत हैं, लेकिन मुंबई की ओर से कई प्रमुख खिलाड़ी खेलने वाले हैं ऐसे में उनका पलड़ा भारी होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications