सूर्यकुमार यादव पर कप्तानी का बोझ पड़ रहा भारी, बल्ले से लगातार हो रहे फ्लॉप; आंकड़े दे रहे गवाही

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_Getty)
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Photo Credit: Getty)

Suryakumar Yadav Batting Record: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की नाकामी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जबरदस्त शुरुआत की। इंग्लैंड से खेली जा रही 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने कोलकाता में धमाकेदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है। सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला जारी है।

Ad

एक तरफ सूर्या अपनी लीडरशिप में टीम इंडिया को लगातार जीत दिला रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के फैंस के लिए एक टेंशन पीछा नहीं छोड़ रही है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म सबसे बड़ी चिंता का विषय बन गया है। कोलकाता में कप्तान के बल्ले से एक बार फिर से निराशा हाथ लगी और वो खाता तक नहीं खोल सके।

Ad

कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस स्टार बल्लेबाज ने जब से कदम रखा है, उसके बाद से उनके बल्ले से रनों का सैलाब देखने को मिलता रहा है। उन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से एक तरह से वर्ल्ड क्रिकेट में खुद को टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया था। लेकिन सूर्या कप्तानी मिलने के बाद लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। लगता है कि वो कप्तानी के बोझ तले दब से गए हैं। ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके आंकड़े इस तरफ इशारा कर रहे हैं।

बतौर कप्तान सूर्या ने 18 मैच में बनाए हैं 530 रन

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अब तक 79 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 75 पारियों में 40.15 की कमाल की औसत से 2570 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया में कप्तानी के बगैर 61 मैच खेले हैं। इन मैचों में वो 43.40 की प्रभावशाली औसत से 2040 रन बनाने में सफल रहे हैं, साथ ही 3 शतक भी लगाए हैं।

हालांकि, टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए सूर्या का बल्ला वैसा प्रभावशाली नहीं रहा है, जैसी उनसे उम्मीद की गई थी। उन्होंने कप्तान के तौर पर अब तक 18 मैचों में 31.17 की औसत से 530 रन बनाए हैं। आंकड़ों से साफ हो रहा है कि सूर्यकुमार के प्रदर्शन में कप्तानी के कारण गिरावट देखी गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications