रुतुराज गायकवाड़ का IND vs SA सीरीज के लिए क्यों नहीं हुआ चयन, सूर्यकुमार ने बताई बड़ी वजह

Ireland v India - 1st Men
Ireland v India - 1st Men's T20 International - Source: Getty

Suryakumar Yadav on Ruturaj Gaikwad absence from IND vs SA T20I Series: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल है। उनका चयन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भी नहीं हुआ है। माना जा रहा था कि चयनकर्ता उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में मौका देना चाहते हैं लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह जगह बनाने से चूक गए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी वह पिछली तीन सीरीज से भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। अब इस चीज को लेकर भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार ने भरोसा जताया है कि जल्द ही रुतुराज को फिर से मौका मिलेगा। उन्होंने रुतुराज के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ना चुने जाने के पीछे बड़ी वजह भी बताई।

Ad

रुतुराज गायकवाड़ को काफी समय से भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपनी आखिरी टी20 सीरीज जिम्बाब्वे में खेली और वहां काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, इसके बाद श्रीलंका दौरे पर नियमित खिलाड़ियों की वापसी के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया और फिर उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं और ना ही दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है। मौजूदा समय में रुतुराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और भारत ए की कमान दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में संभाल रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने की रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रुतुराज गायकवाड़ को लेकर कहा:

"रुतुराज शानदार खिलाड़ी है। वह जहां भी खेलते हैं, सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो उनसे पहले भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हालांकि एक दिनचर्या या प्रक्रिया है जो मैनेजमेंट लाया है और हमें उसका पालन करना है। वह युवा है और अच्छा कर रहा है। मुझे लगता है, उसका भी नंबर आएगा। उसका भी टाइम आएगा।"

बता दें कि रुतुराज ने अभी तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 23 मैच खेले हैं, जिसमें 39.56 की औसत और 143.53 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications