Suryakumar Yadav Best Birthday Gift: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर यानी कल अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर फैंस ने सूर्या को जमकर विश किया। वहीं, सूर्याकुमार यादव को साथी खिलाड़ियों ने भी विश किया। बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस वक्त चोट लग जाने के कारण क्रिकेट एक्शन से दूर हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी चोट से उबरने में लगे हुए हैं। इसी बीच सूर्या ने कल अपना जन्मदिन अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ मनाया। अब बर्थडे था तो उन्हें अच्छे-अच्छे गिफ्ट भी मिले होंगे। हालांकि, सूर्या को सबसे बेस्ट गिफ्ट पत्नी या परिवार से नहीं, बल्कि किसी और से मिला। इसका खुलासा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया है। सूर्यकुमार यादव को किसने दिया बेस्ट गिफ्ट?टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने बर्थडे के बेस्ट गिफ्ट के बारे में बताया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा की तस्वीर शेयर कर लिखा जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार, चोट के बाद तगड़ी वापसी। बता दें कि तिलक ने 14 सितंबर को सूर्या के जन्मदिन पर दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की ओर से दूसरी पारी में एक शानदार शतक लगाया और नाबाद 111 रन की पारी खेली। इसी वजह से सूर्या ने तिलक की पारी को अपना सबसे बेहतरीन गिफ्ट बताया। सू्र्यकुमार यादव ने बताया बेस्ट गिफ्ट (photo credit: instagram/surya_14kumar)पोस्ट शेयर कर सभी को दिया धन्यवादसूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि अपनी प्यारी शुभकामनाओं से मेरे जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए धन्यवाद। आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे आगे बढ़ाता है। सूर्या के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी देविशा शेट्टी ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया। देविशा अपने पति को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती हैं। दोनों आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। View this post on Instagram Instagram Post