सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या के साथ अपने रिश्ते पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कही दिल छू लेने वाली बात 

New Zealand v India - 3rd T20 - Source: Getty
New Zealand v India - 3rd T20 - Source: Getty

Suryakumar Yadav Reacts on Relationship with Hardik Pandya: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इसी बीच उन्होंने हार्दिक पांड्या से अपने रिलेशनशिप के बार में भी खुलकर बात की।

Ad

गौरतलब हो कि इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की भूमिका काफी अहम रहेगी। सूर्यकुमार यादव के कन्धों पर कप्तानी का भी बोझ होगा। इसी के साथ सूर्यकुमार ने पांड्या को भी लीडिंग ग्रुप का अहम हिस्सा बताया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सूर्यकुमार से हार्दिक पांड्या के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया था तो भारतीय कप्तान ने कहा,

"हार्दिक के साथ रिलेशनशिप वाकई बहुत बढ़िया है। बस मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। हार्दिक लीडिंग ग्रुप का अहम हिस्सा हैं। हम अच्छे दोस्त रहे हैं।"
Ad

बता दें कि इस सीरीज में अक्षर पटेल को सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाया गया है। इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। वहीं, अक्षर टीम मैनेजमेंट द्वारा दिखाए इस भरोसे से काफी खुश हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुने पर दुख हुआ- सूर्यकुमार यादव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान हो गया है और सूर्यकुमार यादव का उसमें चयन नहीं हुआ है। इस वजह से दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज को दुख हुआ है। इस संदर्भ में जब सूर्यकुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

"मुझे दुख है कि मैंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसलिए मैं चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं हूं। अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो मैं वहां होता।"

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर की भी जमकर तारीफ की। हेड कोच के बारे में बोलते हुए सूर्यकुमार ने कहा, 'गौती भाई चीजों को सरल रखते हैं। हमें पूरी तरह आजादी देते हैं, मैंने चार साल तक गौती भाई के नेतृत्व में खेला है। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications