Suryakumar Yadav's Statement on T20 WC 2026: टी20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम दो बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है। टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड कप 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद मेन इन ब्लू ने 2024 में अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। मौजूदा समय में भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में मेन इन ब्लू का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। पूरी उम्मीद है कि 2026 में खेले जाने टी20 वर्ल्ड कप में इस बार सूर्यकुमार यादव के कन्धों पर ही भारत को ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी होगी। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के एक सेगमेंट में सूर्यकुमार यादव से 2026 में भारत के टी20 वर्ल्ड कप के टाइटल के जीतने की संभावनाओं को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, रोहित भाई ने प्रेशर डाल दिया है अभी 2024 में जीतकर। View this post on Instagram Instagram Postमैं सिर्फ एक कप्तान नहीं बनना चाहता- सूर्यकुमार यादव इस बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वो सिर्फ एक कप्तान नहीं, बल्कि लीडर भी बनना चाहते हैं। इस संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ कप्तान नहीं बनना चाहता, बल्कि लीडर बनना चाहता हूं। मेरा मानना है कि अगर हमें एक ग्रुप के तौर पर कुछ हासिल करना है, तो सभी को एक ही पेज पर होना चाहिए। ये वो छोटी-छोटी चीजें हैं जिनके बारे में मैं बात करता रहता हूं। मैदान के अंदर और बाहर अच्छी आदतें अपनाने की जरूरत है। जब आप मैदान पर उतरें, तो बस सब कुछ पीछे छोड़ दें और जो हो रहा है उसका आनंद लें।"गौरतलब हो कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला था, वो डक पर आउट हुए थे। इससे फैंस को काफी निराशा हुई थी। अब ये देखने वाली होगी कि क्या वो दूसरे मुकाबले में कमबैक कर पाते हैं या नहीं।