सूर्यकुमार यादव के निशाने पर कोहली और पूरन के रिकॉर्ड, दिल्ली में होगा बड़ा मौका

India v Netherlands - ICC Men
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव

Surykaumar Yadav T20I records: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है। पहले मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। मेन इन ब्लू की कोशिश सीरीज में आगे भी अपने उम्दा प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी। आगामी मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजरें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की होगी।

Ad

विराट कोहली की बराबरी करने से 39 रन दूर हैं सूर्यकुमार

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल में 2500 रन पूरे करने के लिए 39 रन की दरकरार है। इसी के साथ वह 73 मैचों में 2500 रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने ये उपलब्धि अपने 73वें टी20 मैच में हासिल की थी। वहीं, सूर्यकुमार ने अब तक खेले 72 टी20 मैचों में 42.43 की औसत से 2461 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों मं 2500 रन पूरे करने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के नाम दर्ज है, जिन्होंने 67 मैचों में इस कारनामे को करके दिखाया।

इसी के साथ सूर्यकुमार यादव के पास छक्कों के मामले में निकोलस पूरन से आगे निकलने का बढ़िया मौका होगा। दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सूर्या इस समय चौथे पायदान पर हैं। वह अब तक 139 छक्के जड़ चुके हैं। वहीं, पूरन ने 98 मैचों में 144 छक्के लगाए हैं और तीसरे पायदान पर काबिज हैं। पूरन से आगे निकलने के लिए सूर्यकुमार को दूसरे मैच में 6 छक्के लगाने होंगे। अगर वह लय में रहे तो ये काम उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। हिटमैन ने 205 छक्के ठोके हैं और अब वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

ग्वालियर में हुए पहले मैच में सूर्या ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और 14 गेंदों में 29 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे थे। फैंस को उम्मीद है कि सीरीज में आगे भी सूर्या के बल्ले से इसी तरह की आतिशबाजी देखने को मिलेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications