सूर्यकुमार यादव के कैच पर शुरु हुआ विवाद, दक्षिण अफ्रीका के फैंस ने उठाया बड़ा सवाल, शॉन पोलक ने दिया जबरदस्त जवाब

सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं (Photo Credit - @BCCI)
सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं (Photo Credit - @BCCI)

Suryakumar Yadav Catch Controversy : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का जबरदस्त कैच पकड़ा। उनके इस बेहतरीन कैच की वजह से दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी गंवानी पड़ी। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के कुछ फैंस इस कैच पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सूर्यकुमार यादव ने जानबूझकर बाउंड्री रोप को थोड़ा पीछे कर दिया था, ताकि उनका पैर उसमें ना लगे। हालांकि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शॉन पोलक ने इन सारी चीजों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव का कैच एकदम परफेक्ट था।

Ad

भारत के खिलाफ फाइनल मैच में आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और डेविड मिलर पूरी तरह से सेट होकर खेल रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा आखिरी ओवर की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को देते हैं और पहली ही गेंद पर मिलर ने लॉन्ग-ऑन की तरफ एक करारा शॉट खेला और गेंद हवा में काफी ऊपर गई। एक समय पर ऐसा लगा कि गेंद सीमा रेखा से बाहर जाकर गिरेगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेशा किया और जबरदस्त कैच लपक लिया।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के फैंस ने सूर्यकुमार यादव के कैच पर उठाए सवाल

सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन कैच की वजह से टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला जीत लिया और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के कुछ फैंस को ये चीज हजम नहीं हुई और उन्होंने सूर्या के कैच पर ही सवाल उठाना शुरु किया। प्रोटियाज फैंस के मुताबिक बाउंड्री रोप को जानबूझकर पीछे कर दिया गया था, ताकि सूर्या का पैर उसमें लगने ना पाए।

Ad
Ad
Ad
Ad

शॉन पोलक ने सूर्यकुमार यादव के कैच को ठहराया सही

हालांकि सूर्यकुमार यादव के इस कैच को लेकर जब एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक से सवाल पूछा तो उन्होंने इन खबरों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव का कैच एकदम परफेक्ट था। शॉन पोलक ने कहा,

सूर्यकुमार यादव ने जो कैच लिया वो पूरी तरह से सही था। बाउंड्री रोप मूव नहीं हुआ था। इसका सूर्या से कुछ लेना-देना नहीं है। वो उस पर खड़े नहीं हुए थे। उन्होंने बेहतरीन स्किल का नमूना पेश किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications