Suryakumar Yadav Catch Controversy : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का जबरदस्त कैच पकड़ा। उनके इस बेहतरीन कैच की वजह से दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी गंवानी पड़ी। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के कुछ फैंस इस कैच पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सूर्यकुमार यादव ने जानबूझकर बाउंड्री रोप को थोड़ा पीछे कर दिया था, ताकि उनका पैर उसमें ना लगे। हालांकि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शॉन पोलक ने इन सारी चीजों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव का कैच एकदम परफेक्ट था।भारत के खिलाफ फाइनल मैच में आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और डेविड मिलर पूरी तरह से सेट होकर खेल रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा आखिरी ओवर की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को देते हैं और पहली ही गेंद पर मिलर ने लॉन्ग-ऑन की तरफ एक करारा शॉट खेला और गेंद हवा में काफी ऊपर गई। एक समय पर ऐसा लगा कि गेंद सीमा रेखा से बाहर जाकर गिरेगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेशा किया और जबरदस्त कैच लपक लिया। View this post on Instagram Instagram Postदक्षिण अफ्रीका के फैंस ने सूर्यकुमार यादव के कैच पर उठाए सवालसूर्यकुमार यादव के बेहतरीन कैच की वजह से टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला जीत लिया और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के कुछ फैंस को ये चीज हजम नहीं हुई और उन्होंने सूर्या के कैच पर ही सवाल उठाना शुरु किया। प्रोटियाज फैंस के मुताबिक बाउंड्री रोप को जानबूझकर पीछे कर दिया गया था, ताकि सूर्या का पैर उसमें लगने ना पाए। View this post on Instagram Instagram Postशॉन पोलक ने सूर्यकुमार यादव के कैच को ठहराया सहीहालांकि सूर्यकुमार यादव के इस कैच को लेकर जब एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक से सवाल पूछा तो उन्होंने इन खबरों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव का कैच एकदम परफेक्ट था। शॉन पोलक ने कहा,सूर्यकुमार यादव ने जो कैच लिया वो पूरी तरह से सही था। बाउंड्री रोप मूव नहीं हुआ था। इसका सूर्या से कुछ लेना-देना नहीं है। वो उस पर खड़े नहीं हुए थे। उन्होंने बेहतरीन स्किल का नमूना पेश किया।