बहन के हाथों में मेंहदी लगाते नजर आए सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह फैमिली फंक्शन का उठा रहे लुत्फ

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव की तस्वीर (photo credit: instagram/surya_14kumar)

Surya Kumar Yadav enjoy Sister wedding: टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, जिसे चलते उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। दूसरी ओर ब्रेक के बीच भी सूर्यकुमार यादव कड़ी मेहनत करते हुए दिखते हैं। जाहिर है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा काफी शानदार रहा। भारतीय टीम ने इस चार मैचों टी20 सीरीज में जीत हासिल की थी। सीरीज का आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका की इस सीरीज के बाद सूर्या अब हाल-फिलहाल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। सूर्यकुमार यादव ने साल 2024 का अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है।

Ad

वह अब सीधा अगले साल टीम इंडिया के लिए एक्शन में नजर आएंगे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव अपने क्रिकेट ब्रेक को एंजॉय कर रहे हैं। कहीं वह वाइफ देविशा संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं वह अपनी बहन के हाथों में मेहंदी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसे देख आप समझ जाएंगे कि स्काई इस वक्त सिर्फ मस्ती के मूड में हैं।

सूर्यकुमार यादव ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन के हाथों में मेहंदी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस स्टोरी में उनकी वाइफ देविशा भी उनके साथ है। स्काई अपने क्रिकेट ब्रेक में अपने फैमिली फंक्शन को एंजाय कर रहे हैं। सूर्या ने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई है, जिस पर लिखा है दुल्हन का भाई।

सूर्यकुमार यादव की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की खास वीडियो (photo credit: instagram/surya_14kumar)
सूर्यकुमार यादव की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की खास वीडियो (photo credit: instagram/surya_14kumar)

सूर्याकुमार यादव की बहन का नाम दीनल यादव हैं, आपको बता दें कि कि सूर्यकुमार की बहन दीनल एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सौंदर्य प्रसाधन कंपनी द एस्टी लॉडर कंपनीज में विजुअल मर्चेंडाइजिंग प्लानर के रूप में काम करती हैं। उन्होंने मुंबई में पर्ल एकेडमी से फैशन बिजनेस में मास्टर की डिग्री ली हुई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications