सूर्यकुमार यादव हुए फ्लॉप, अजिंक्य रहाणे ने की छक्कों की बरसात; टीम को दिलाई जबरदस्त जीत 

सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के दौरान
सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के दौरान

Suryakumar Yadav Flops Against Andhra: सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ग्रुप ई में आंध्र का सामना मुंबई से हुआ, जिसमें श्रेयस अय्यर की टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। मुंबई ने आंध्र को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र ने पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे। जवाबी पारी में मुंबई की टीम ने इस टारगेट को 3 गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Ad

केएस भरत ने शतक से चुके

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र की शुरुआत काफी शानदार रही। केएस भरत और अश्विन हेब्बर ने पहले विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। अश्विन 29 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद कप्तान रिकी भुई क्रीज पर उतरे, जो कि ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर क्रीज पर आए थे। उन्होंने आते ही मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया। भुई 31 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, उनके आउट होने के बाद कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भरत आखिर तक क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस तरह आंध्र ने पूरे ओवर खेलने के बाद 229/4 का स्कोर खड़ा किया।

अजिंक्य रहाणे ने खेली तूफानी पारी

टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। शॉ 15 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद भी रहाणे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 25 रन आए। वहीं, सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

शिवम दुबे ने अपने हाथ खोलते हुए 18 गेंदों में 34 रन की अहम पारी खेली। रहाणे इस दौरान थोड़े अनलकी रहे, क्योंकि वह 54 गेंदों में 95 रन बनाकर आउट हो गए। वह महज पांच रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। मुंबई ने 19.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications