Suryakumar Yadav New Look: टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था लेकिन वनडे सीरीज में हार झेली। हालांकि, अब दौरा समाप्त हो चुका है। इस बीच भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑफ-सीजन में मैदान के बाहर अपने समय का आनंद ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को लंबा ब्रेक मिला है और अब उसे सीधे सितम्बर में मुकाबले खेलने हैं। इस बीच सूर्यकुमार यादव ने बुची बाबू टूर्नामेंट से पहले अपने नए लुक को जारी करके इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। सूर्या ने खुद के बालों को कट करवाकर नया लुक अपनाया है।सूर्यकुमार यादव को नया लुक मचा रहा तहलकादाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'फ्रेश'। मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने सूर्यकुमार को नया लुक दिया है। सूर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सूर्या का नया लुक काफी कमाल का लग रहा है। फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि सूर्या टीम इंडिया से मिले ब्रेक के बीच 15 अगस्त से शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे। सूर्या 25 अगस्त के बाद उपलब्ध होंगे और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले एक मैच में खेलेंगे। दिलचस्प बात है कि सूर्यकुमार खुद कप्तान नहीं होंगे और वो सरफराज खान के अंडर खेलते नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postहाल ही बने टीम इंडिया के कप्तानसूर्याकुमार यादव को हाल ही में टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया गया है। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में बीसीसीआई को इस फॉर्मेट में एक नए कप्तान की तलाश थी। माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या को इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी दी जाएगी, जो टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान थे, लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद काफी कुछ बदल सा गया और सूर्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी गई। हालांकि सूर्या ने बतौर कप्तान अब तक भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है।