दलीप ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

Photo Credit: X@@SudhirA24362887
Photo Credit: X@@SudhirA24362887

Surykumar Yadav Injury Before Duleep Trophy: भारत में इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट का रोमांच जारी है, जिसमें घरेलू क्रिकेटरों के साथ-साथ टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। भारत की टी20 टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव का नाम भी इनमें शामिल है। सूर्यकुमार ने मुंबई के राउंड तीसरे के आखिरी मैच में हिस्सा लिया, जो कि तमिलनाडु क्रिकेटर एसोसिएशन के विरुद्ध हुआ। हालांकि, इस मैच के दौरान दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज चोटिल हो गया और दलीप ट्रॉफी के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया।

Ad

दलीप ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर बना संशय

बुची बाबू टूर्नामेंट के समापन के बाद दलीप ट्रॉफी का आयोजन है, जिसमें इस बार टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी खेलेंगे। इनमें यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सूर्यकुमार इंजरी की चपेट में आ गए हैं।

दरअसल, मुंबई बनाम TNCA XI के बीच हुए मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान सूर्या को गेंद को पकड़ते हुए दाएं हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद मैदान पर मेडिकल स्टाफ ने आकर उनको ट्रीटमेंट दिया था, लेकिन थोड़े समय बाद फिर वह मैदान से बाहर चले गए थे।

Ad

इसके बाद वह मुंबई की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे और उन्हें स्कोरबोर्ड पर एब्सेंट हर्ट बताया गया था। वहीं, मुंबई की ओर से सूर्यकुमार की इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या सूर्या दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे या नहीं। टूर्नामेंट में सूर्या को इंडिया सी टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिसकी कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ करेंगे।

5 सितम्बर से होगा दलीप ट्रॉफी का आगाज

दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितम्बर से होगा और सूर्या ने भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की थी। वह दलीप ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन के जरिए खुद को साबित करना चाहते हैं, लेकिन इंजरी उनका खेल बिगाड़ सकती है। रवींद्र जडेजा, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी पहले ही दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications