Suryakumar Yadav Reaction on Fake News: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों आईपीएल के 18वें सीजन में खेल रहे हैं, जिसमें वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में के बीच बुधवार को उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सूर्यकुमार अपनी घरेलू टीम मुंबई का साथ छोड़कर गोवा की टीम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस खबर में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है और इस बात की पुष्टि सूर्यकुमार ने खुद मजेदार अंदाज में की है।
सूर्यकुमार यादव ने झूठी खबर दी मजेदार प्रतिक्रिया
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने एमसीए से अपनी स्टेट टीम मुंबई को छोड़कर गोवा की टीम का हिस्सा बनने के लिए NOC मांगी है। इसके लिए उन्होंने संघ को मेल भी भेजा है। इस खबर के बाद, टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि जायसवाल के बाद सूर्यकुमार भी मुंबई से अलग हो सकते हैं और रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में गोवा की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इस रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया था कि सूर्यकुमार खिलाड़ियों को अपनी पुरानी स्टेट टीम से अलग होकर नई टीम का हिस्सा बनने में अहम रोल अदा कर रहे हैं। लेकिन इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।
सूर्या ने इस खबर का भांडा फोड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने एक्स पर इस खबर के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा,
"स्क्रिप्ट राइटर है या जर्नलिस्ट? अगर हंसना है तो मैं कॉमेडी फिल्में देखना बंद कर दूंगा और ये आर्टिकल पढ़ना शुरू कर दूंगा। एकदम बकवास।"
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी क्रिकेटर को लेकर इस तरह से झूठी खबर सामने आई है। आजकल ये आम बात हो गई है। सोशल मीडिया पर कई पूर्व क्रिकेटर्स के नाम से झूठे बयान पोस्ट किए जाते हैं, जो उन्होंने दिए भी नहीं होते। हाल ही में पार्थिव पटेल इसका शिकार बने थे।
क्रिकेट की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में खेले तीन मैचों में 104 रन बनाए हैं। दाएं हाथ का ये धाकड़ बल्लेबाज अब 4 अप्रैल को LSG के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक्शन में दिखेगा।