3 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन, सूर्यकुमार यादव करेंगे धमाका? 

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Photo Credit: Getty)

IND vs ENG T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने घरेलू सरजमीं पर जलवा दिखाने के लिए तैयार है। जहां 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड इंग्लिश टीम को पटकने के लिए तैयार है। इस सीरीज में भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और कुछ खिलाड़ियों पर खास नजर होगी।

Ad

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस सीरीज में फैंस की निगाहों में रहने वाले हैं। अपनी कप्तानी में एक के बाद एक सीरीज में फतेह कर रहे सूर्यकुमार की कप्तानी ही नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी पर भी हर किसी का ध्यान टिका है, जहां वो बड़ा धमाका कर सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन।

Ad

3. अभिषेक शर्मा

भारत के युवा विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला है। इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद टी20 फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं। अभिषेक कुछ मैचों में खराब खेले लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 मैचों में कुछ लय में दिखे थे। साथ ही वो घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर आ रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से रनों का सैलाब देखने को मिल सकता है।

2. संजू सैमसन

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस वक्त अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं। केरल के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने पिछले 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक लगाए हैं। संजू अब उसी फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। संजू का बल्ला चला तो वह रनों का अंबार लगा सकते हैं।

1. सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अब एक और टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं। इस फॉर्मेट में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बन चुके सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने पिछले कुछ वक्त से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त तहलका मचाया है। वो लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं, जिसके बाद सूर्या से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी रनों की आस है। ऐसे में वो इस सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications