MI के 3 खिलाड़ी जिन्होंने SMAT 2024 में किया जबरदस्त प्रदर्शन, सूर्यकुमार यादव भी शामिल 

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_X/@BCCIdomestic)
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव (Photo Credit_X/@BCCIdomestic)

Mumbai Indians players in SMAT 2024: भारतीय घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की समाप्ति हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में घरेलू क्रिकेट से लेकर भारत के इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी अपना दमखम दिखा रहे थे। जहां आखिर में बाजी मुंबई टीम ने मारी और फाइनल में मध्य प्रदेश को हराया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भारत के घरेलू क्रिकेट सितारों के लिए अपने आप को साबित करने वाली रही, तो वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए अपनी लय हासिल करने के लिए अहम रही।

Ad

इस दौरान आईपीएल की 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए 2025 के सीजन में खेलने को तैयार खिलाड़ी भी अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे। चलिए आपको बताते हैं मुंबई इंडियंस के वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया अपना दम।

Ad

3. सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सत्र में ज्यादा मैच तो नहीं खेले। लेकिन उन्होंने अपनी खास चमक बिखेरी। सूर्या ने खासकर मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में मुंबई को चैंपियन बनाने वाली पारी खेली। उन्होंने खिताबी मुकाबले में 35 गेंद में 48 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले उन्होंने एक मैच में 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

2. हार्दिक पांड्या

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या प्रचंड फॉर्म में दिखे। इस धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इस पूरे टूर्नामेंट में खतरनाक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। बड़ौदा के लिए खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने इस टी20 टूर्नामेंट में 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 193.70 की स्ट्राइक रेट और करीब 50 की औसत से 246 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 6 विकेट झटके। हार्दिक आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे।

1. तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का फॉर्म बहुत ही जबरदस्त है। टीम इंडिया के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद तिलक ने अपनी लय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी रखी। जहां हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में रनों की बारिश की। तिलक वर्मा ने 7 मैच में 65.40 की औसत से 327 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान करीब 170 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications