Surya Kumar Yadav praises Dhruv Jurel: मैनचेस्टर टेस्ट खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने कमाल की फाइट दिखाते हुए ये टेस्ट ड्रॉ कराया। टेस्ट के पहले ही दिन विकेट कीपर ऋषभ पंत को चोट लग गई थी। पैर का अंगूठा फ्रैक्चर होने के चलते वह पूरे मैच में विकेट कीपिंग नहीं कर पाए। और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे का काम संभाला। जुरेल ने इस मैच में बेहतरीन कीपिंग की। और अब इंडियन T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी खूब तारीफ़ की है। सूर्या ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ध्रुव की तस्वीर के साथ स्टोरी लगाते हुए लिखा,''आसान नहीं होता, लेकिन आपने सबको दिखा दिया कि ना खेलते वक्त एक टीममैन को कैसे रिएक्ट करना चाहिए। हैशटैग, हमेशा ड्यूटी पर।’'जुरेल के चार शिकारजुरेल ने मैनचेस्टर टेस्ट में कुल चार शिकार किए। उन्होंने बेन डकेट और जेमी स्मिथ को विकेट के पीछे कैच आउट किया। जबकि जो रूट और हैरी ब्रूक को रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की गेंदों पर स्टंप आउट किया। इससे पहले भी जुरेल इस सीरीज़ में विकेट के पीछे दिख चुके हैं। ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भी चोटिल हुए थे, तब भी जुरेल ने ही विकेट के पीछे उनकी जगह ली थी।ओवल में खेल सकते हैं जुरेलचोट के चलते पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में फाइनली ध्रुव जुरेल इंडियन टीम के विकेट कीपर के रूप में द ओवल टेस्ट में खेलते दिख सकते हैं। पंत की जगह मैनेजमेंट ने तमिलनाडु के नारायण जगदीशन को स्क्वॉड में शामिल किया है। पहले रिपोर्ट थी कि ईशान किशन को इस रोल के लिए देखा जा रहा है। लेकिन ईशान पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उन्हें पैर में चोट लगी हुई है जिसके बाद जगदीशन को मौका मिला।इस सीरीज़ के चार टेस्ट खत्म हो चुके हैं। इंग्लैंड ने दो टेस्ट अपने नाम किए हैं जबकि भारत ने एक टेस्ट जीता है। मैनचेस्टर में हुआ चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था। पहली पारी में भारतीय टीम 300 से ज्यादा रन पीछे थी। और दूसरी पारी में इन्होंने बिना खाता खोले दो विकेट गंवा भी दिए थे। लगा था कि टीम इंडिया ये मैच पारी से हार जाएगी, लेकिन केएल राहुल, शुभमन गिल के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की बैटिंग के दम पर भारत ने मैच ड्रॉ करा लिया। गिल, जडेजा और सुंदर ने शतक जड़े जबकि राहुल ने 90 रन की पारी खेली।