सूर्यकुमार यादव भारत के 360 डिग्री प्लेयर हैं, जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर आई प्रतिक्रिया

England v India - 3rd Vitality IT20
England v India - 3rd Vitality IT20

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अपनी जबरदस्त शतकीय पारी से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। उन्होंने जिस तरह की पारी खेली उससे हर कोई हैरान है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सूर्यकुमार यादव को भारत का 360 डिग्री प्लेयर बताया है।

Ad

नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त शतक लगाया। 216 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही थी। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और स्कोर को 150 रन तक लेकर गए। सूर्यकुमार ने अकेले दम पर इंडियन टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने 55 गेंद पर 14 चौके और 6 छक्के की मदद से 117 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी ये शानदार पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई थी। इंग्लैंड ने भारत को इस मुकाबले में 17 रनों से पराजित किया था।

सूर्यकुमार यादव भारत के 360 डिग्री प्लेयर हैं - आकाश चोपड़ा

सूर्यकुमार ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान मैदान के चारों कोने में शॉट लगाए। इससे हर कोई प्रभावित है। आकाश चोपड़ा ने उन्हें 360 डिग्री प्लेयर बताया। उन्होंने कू एप्प पर कहा,

सूर्यकुमार यादव की पारी ना केवल धमाकेदार थी, बल्कि इसके अंदर गेम सेंस भी था। फील्डर कहां खड़े हैं और गेंदबाज कहां गेंदबाजी कर सकते हैं ये सब उन्हें पता था। वो भारत के अपने 360 डिग्री प्लेयर हैं।

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भी सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर बताया था। उन्होंने कहा था कि सूर्यकुमार यादव इस वक्त दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो 360 डिग्री खेल सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications